ETV Bharat / state

MP Swine Fever: मुरैना जिले में सुअरों की मौत से गांवों में दहशत,पशु चिकित्सा विभाग सक्रिय - मुरैना जिले में सुअरों की मौत

मुरैना जिले के रामपुर कला गांव में सुअरों की लगातार हो रही मौतों से लोगों के बीच दहशत का माहौल है. इन सुअरों में स्वाइन फीवर के लक्षण हैं. सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सकों की टीम ने गांव का दौरा किया.

MP Morena swine fever death
मुरैना जिले में स्वाइन फीवर सुअरों की मौत
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 6:06 PM IST

मुरैना जिले में स्वाइन फीवर सुअरों की मौत

मुरैना। जिले के रामपुर कला गांव में स्वाइन फीवर से विगत 15 दिन में एक सैकड़ा से अधिक पालतू सुअरों की मौत होने से गांव में दहशत का माहौल है. पशुपालक मरे हुए सुअरों को गांव से सटे जंगल मे फेंक रहे हैं. इससे ग्रामीणों का जीवन संकट में आ गया है. इस मामले में पशु चिकित्सा विभाग ने पहले तो अनभिज्ञता जाहिर की, लेकिन बाद में दो डॉक्टरों की टीम गांव में भेजकर मामले की जांच कराई. डॉक्टरों की टीम पशु पालकों के घर पहुंचकर शेष बचे हुए सुअरों को इंजेक्शन ओर पाउडर की खुराक देकर वापस लौट आई है.

ये हैं लक्षण : मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले रामपुर कलां गांव निवासी सोनू वाल्मीकि के पास करीब 115 सुअर थे. विगत 27-28 मई से कभी 5 तो कभी 10 और कभी 15 की संख्या में सुअर मरने लगे. उसने अपने स्तर से सुअरों का काफी उपचार किया, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं पाया. इस प्रकार विगत 15 दिन के अंदर उसके 100 से अधिक छोटे-बड़े सुअरों की मौत हो गई. सोनू ने बताया कि मरने से करीब 48 घंटे पहले से सुअर खाना-पीना छोड़ देते थे, उनके मुंह-कान और आंख लाल हो जाती एवं मुंह से लार टपकने के साथ ही लंबी-लंबी सांसें खींचना शुरू कर देते थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

दो डॉक्टर पहुंचे जांच करने : यह बीमारी श्योपुर के बाद अब मुरैना जिले में प्रवेश कर गई है. ग्रामीणों ने बताया कि सुअरों की मौत के बाद सोनू वाल्मीकि उनको गांव किनारे जंगल मे खुले में फेंक देता था, जिससे तेज दुर्गंध के कारण गांव में महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस व पशु चिकित्सा विभाग में की तो दो डॉक्टरों की टीम गांव में पहुंची. डॉक्टरों ने सोनू वाल्मीकि के घर पहुंचकर बचे हुए 3-4 सुअरों का उपचार किया. मृत सुअरों में जो लक्षण बताए गए हैं, वह स्वाइन फीवर की तरफ इशारा कर रहे हैं. उप संचालक पशु चिकित्सा आरपी भदौरिया का कहना है कि इससे लोगों के जीवन को कोई खतरा नहीं है. बचे हुए सुअरों का उपचार किया जा रहा है.

मुरैना जिले में स्वाइन फीवर सुअरों की मौत

मुरैना। जिले के रामपुर कला गांव में स्वाइन फीवर से विगत 15 दिन में एक सैकड़ा से अधिक पालतू सुअरों की मौत होने से गांव में दहशत का माहौल है. पशुपालक मरे हुए सुअरों को गांव से सटे जंगल मे फेंक रहे हैं. इससे ग्रामीणों का जीवन संकट में आ गया है. इस मामले में पशु चिकित्सा विभाग ने पहले तो अनभिज्ञता जाहिर की, लेकिन बाद में दो डॉक्टरों की टीम गांव में भेजकर मामले की जांच कराई. डॉक्टरों की टीम पशु पालकों के घर पहुंचकर शेष बचे हुए सुअरों को इंजेक्शन ओर पाउडर की खुराक देकर वापस लौट आई है.

ये हैं लक्षण : मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले रामपुर कलां गांव निवासी सोनू वाल्मीकि के पास करीब 115 सुअर थे. विगत 27-28 मई से कभी 5 तो कभी 10 और कभी 15 की संख्या में सुअर मरने लगे. उसने अपने स्तर से सुअरों का काफी उपचार किया, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं पाया. इस प्रकार विगत 15 दिन के अंदर उसके 100 से अधिक छोटे-बड़े सुअरों की मौत हो गई. सोनू ने बताया कि मरने से करीब 48 घंटे पहले से सुअर खाना-पीना छोड़ देते थे, उनके मुंह-कान और आंख लाल हो जाती एवं मुंह से लार टपकने के साथ ही लंबी-लंबी सांसें खींचना शुरू कर देते थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

दो डॉक्टर पहुंचे जांच करने : यह बीमारी श्योपुर के बाद अब मुरैना जिले में प्रवेश कर गई है. ग्रामीणों ने बताया कि सुअरों की मौत के बाद सोनू वाल्मीकि उनको गांव किनारे जंगल मे खुले में फेंक देता था, जिससे तेज दुर्गंध के कारण गांव में महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस व पशु चिकित्सा विभाग में की तो दो डॉक्टरों की टीम गांव में पहुंची. डॉक्टरों ने सोनू वाल्मीकि के घर पहुंचकर बचे हुए 3-4 सुअरों का उपचार किया. मृत सुअरों में जो लक्षण बताए गए हैं, वह स्वाइन फीवर की तरफ इशारा कर रहे हैं. उप संचालक पशु चिकित्सा आरपी भदौरिया का कहना है कि इससे लोगों के जीवन को कोई खतरा नहीं है. बचे हुए सुअरों का उपचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.