मुरैना। खुले में पड़े रहने से नवजात हाइपोथर्मिया की शिकार हो गई. उसे जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है. सीएमएचओ डॉ.राकेश शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता के अनुसार बच्चे के पैर पर जख्म था, जो संभवत: किसी जीव के काटने से हुआ है. नवजात का प्लेसेंटा भी नहीं काटा गया है. इससे जाहिर है कि रात में ही बच्ची का जन्म हुआ है.
अस्पताल स्टाफ कर रहा है देखभाल : एसएनसीयू में बच्ची को भर्ती कराकर उसका इलाज किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता ने बताया कि 2 किलोग्राम वजनी बच्ची सर्दी के मौसम में खुले में पडी रहने की वजह से हाईपोथर्मिया की चपेट में आ गई. इस दौरान एसएनसीयू में नर्स सुषमा, भावना, रेखा, निशा-रीटा बच्ची की देखरेख कर रही हैं.
![MP Morena newborn left lawaris](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-01a-newborn-found-pkg-10021_03112022080114_0311f_1667442674_986.jpg)
इंदौर में मंदिर की सीढ़ियों पर पुलिस को मिला नवजात, CCTV के आधार पर शुरू की जांच
चाइल्ड लाइन टीम ने भर्ती कराया : चाइल्ड लाइन के सदस्य नितिन शिवहरे के अनुसार माताबसैया क्षेत्र में नवजात के मिलने की सूचना पर चाइल्ड लाइन टीम के सेंटर कोआर्डिनेटर जयकुमार चांदिल, सदस्य राकेश कुमार ने एसएनसीयू वार्ड में बालिका को भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. (MP Morena newborn left lawaris) (Admitted SNCU district hospital)