ETV Bharat / state

MP Morena : माता बसैया गांव के पास झाड़ियों में नवजात को लावारिस छोड़ा, जिला अस्पताल के SNCU में भर्ती - मुरैना क्राइम न्यूज

मुरैना जिले में एक दुष्ट मां ने बेटी को जन्म दिया और उसे सर्द मौसम में नंगे बदन कपड़े में लपेटकर माता बसैया गांव में खुले आसमान के नीचे खेत के किनारे झाड़ियों में लावारिस छोड़ दिया. खेत के किनारे नेवला ने भी बच्ची के पैर में काट लिया. लेकिन जगत मैय्या के गांव में एक नवजात कैसे दम तोड़ सकती थी. रास्ते से गुजर रहे ग्रामीण ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो तत्काल उसने माता बसैया थाने पहुंचकर सूचना दी. पुलिस ने चाइल्ड लाइन टीम को सूचित कर बच्ची को मौके से उठवाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. (MP Morena newborn left lawaris) (Admitted SNCU district hospital)

MP Morena newborn left lawaris
झाड़ियों में नवजात को लावारिस छोड़ा
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 12:52 PM IST

मुरैना। खुले में पड़े रहने से नवजात हाइपोथर्मिया की शिकार हो गई. उसे जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है. सीएमएचओ डॉ.राकेश शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता के अनुसार बच्चे के पैर पर जख्म था, जो संभवत: किसी जीव के काटने से हुआ है. नवजात का प्लेसेंटा भी नहीं काटा गया है. इससे जाहिर है कि रात में ही बच्ची का जन्म हुआ है.

अस्पताल स्टाफ कर रहा है देखभाल : एसएनसीयू में बच्ची को भर्ती कराकर उसका इलाज किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता ने बताया कि 2 किलोग्राम वजनी बच्ची सर्दी के मौसम में खुले में पडी रहने की वजह से हाईपोथर्मिया की चपेट में आ गई. इस दौरान एसएनसीयू में नर्स सुषमा, भावना, रेखा, निशा-रीटा बच्ची की देखरेख कर रही हैं.

MP Morena newborn left lawaris
झाड़ियों में नवजात को लावारिस छोड़ा

इंदौर में मंदिर की सीढ़ियों पर पुलिस को मिला नवजात, CCTV के आधार पर शुरू की जांच

चाइल्ड लाइन टीम ने भर्ती कराया : चाइल्ड लाइन के सदस्य नितिन शिवहरे के अनुसार माताबसैया क्षेत्र में नवजात के मिलने की सूचना पर चाइल्ड लाइन टीम के सेंटर कोआर्डिनेटर जयकुमार चांदिल, सदस्य राकेश कुमार ने एसएनसीयू वार्ड में बालिका को भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. (MP Morena newborn left lawaris) (Admitted SNCU district hospital)

मुरैना। खुले में पड़े रहने से नवजात हाइपोथर्मिया की शिकार हो गई. उसे जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है. सीएमएचओ डॉ.राकेश शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता के अनुसार बच्चे के पैर पर जख्म था, जो संभवत: किसी जीव के काटने से हुआ है. नवजात का प्लेसेंटा भी नहीं काटा गया है. इससे जाहिर है कि रात में ही बच्ची का जन्म हुआ है.

अस्पताल स्टाफ कर रहा है देखभाल : एसएनसीयू में बच्ची को भर्ती कराकर उसका इलाज किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता ने बताया कि 2 किलोग्राम वजनी बच्ची सर्दी के मौसम में खुले में पडी रहने की वजह से हाईपोथर्मिया की चपेट में आ गई. इस दौरान एसएनसीयू में नर्स सुषमा, भावना, रेखा, निशा-रीटा बच्ची की देखरेख कर रही हैं.

MP Morena newborn left lawaris
झाड़ियों में नवजात को लावारिस छोड़ा

इंदौर में मंदिर की सीढ़ियों पर पुलिस को मिला नवजात, CCTV के आधार पर शुरू की जांच

चाइल्ड लाइन टीम ने भर्ती कराया : चाइल्ड लाइन के सदस्य नितिन शिवहरे के अनुसार माताबसैया क्षेत्र में नवजात के मिलने की सूचना पर चाइल्ड लाइन टीम के सेंटर कोआर्डिनेटर जयकुमार चांदिल, सदस्य राकेश कुमार ने एसएनसीयू वार्ड में बालिका को भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. (MP Morena newborn left lawaris) (Admitted SNCU district hospital)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.