ETV Bharat / state

MP Morena Murder: युवक ने अपने जिगरी दोस्त के सीने में मारी गोली, मौत से सनसनी - युवक ने दोस्त के सीने में मारी गोली

मुरैना जिले के एक गांव में एक युवक ने अपने जिगरी दोस्त को अपने घर से बुलाया और फिर उसके सीने में गोली मारी. इससे उसकी मौत हो गई. हत्या किस वजह से की गई, इस बारे में स्थिति साफ नहीं है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

MP Morena Murder young man shot best friend
युवक ने अपने जिगरी दोस्त के सीने में मारी गोली, मौत से फैली सनसनी
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 1:14 PM IST

मुरैना। जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गलेथा मौजा के रंछोरपुरा मौजा गलेथा में एक दोस्त ने अपने ही जिगरी दोस्त को कट्टे से गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल के साथ ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कुछ लोगों के बयान भी लिए हैं. हत्या की वारदात शुक्रवार रात की है.

सीने में मारी गोली : बागचीनी थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि रंछोरपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय सीटू उर्फ विजय सिंह पुत्र इंदर सिंह सिकरवार और अरविंद पुत्र राजबहादुर सिंह सिकरवार जिगरी दोस्त थे. दोनों का एक साथ उठना-बैठना था. पार्टी भी साथ-साथ करते थे. शुक्रवार रात को अरविंद सिकरवार ने फोन करके सीटू सिकरवार को घर से बुलाया. सीटू जैसे ही घर से बाहर निकलकर आया तभी कुछ ही दूरी पर खड़े दोस्त अरविंद सिंह ने कट्टे से सीटू को गोली मार दी, जो उसके सिर में लगी और वो जमीन पर गिर पड़ा.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी की तलाश में पुलिस : गोली की आवाज सुनकर परिजन और आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. तब तक आरोपी वहां से भागता नजर आया. सूचना मिलने पर बागचीनी थाना प्रभारी देवेंद्र कुशवाह फोर्स लेकर रंछोरपुरा पहुंचे और गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने सीटू को मृत घोषित कर दिया. बागचीनी थाना पुलिस ने आरोपी अरविंद सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. थाना प्रभारी देवेंद्र कुशवाह का कहना हैं कि अभी तक हत्या के पीछे कारण क्या रहे, यह सामने नहीं आया है.

मुरैना। जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गलेथा मौजा के रंछोरपुरा मौजा गलेथा में एक दोस्त ने अपने ही जिगरी दोस्त को कट्टे से गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल के साथ ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कुछ लोगों के बयान भी लिए हैं. हत्या की वारदात शुक्रवार रात की है.

सीने में मारी गोली : बागचीनी थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि रंछोरपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय सीटू उर्फ विजय सिंह पुत्र इंदर सिंह सिकरवार और अरविंद पुत्र राजबहादुर सिंह सिकरवार जिगरी दोस्त थे. दोनों का एक साथ उठना-बैठना था. पार्टी भी साथ-साथ करते थे. शुक्रवार रात को अरविंद सिकरवार ने फोन करके सीटू सिकरवार को घर से बुलाया. सीटू जैसे ही घर से बाहर निकलकर आया तभी कुछ ही दूरी पर खड़े दोस्त अरविंद सिंह ने कट्टे से सीटू को गोली मार दी, जो उसके सिर में लगी और वो जमीन पर गिर पड़ा.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी की तलाश में पुलिस : गोली की आवाज सुनकर परिजन और आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. तब तक आरोपी वहां से भागता नजर आया. सूचना मिलने पर बागचीनी थाना प्रभारी देवेंद्र कुशवाह फोर्स लेकर रंछोरपुरा पहुंचे और गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने सीटू को मृत घोषित कर दिया. बागचीनी थाना पुलिस ने आरोपी अरविंद सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. थाना प्रभारी देवेंद्र कुशवाह का कहना हैं कि अभी तक हत्या के पीछे कारण क्या रहे, यह सामने नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.