मुरैना। मुरैना नगर निगम के अंतर्गत आने वाले महाराजपुर गांव के पास नहर स्थित संभागीय ज्ञानोदय आवासीय छात्रावास में बुधवार रात अचानक शॉर्ट सर्किट से स्टोर में आग लग गई. जिसकी सूचना मिलते ही दमकल कर्मचारी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया. आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ. हालांकि छात्रावास प्रबंधन ने फायर कर्मचारियों को नुकसान का कोई आंकलन नहीं बताया है.
बिल्डिंग में आई दरार : छात्रावास में रात 12 बजे आग लगते ही सूचना कंट्रोल रूम को दी गई. वहां से फायर ब्रिगेड स्टेशन को सूचना दी गई. फायर बिग्रेड कर्मचारी तुरंत दो गाड़ी लेकर छात्रावास परिसर में पहुंचे और देर रात 3 बजे के करीब आग पर काबू पाया. आग बुझाने में तीन गाड़ी पानी और लगभग सात लीटर केमिकल लगा. इस काम में फायरमैन चंद्रकांत शर्मा, कल्ला शर्मा, रामजीवन उपाध्याय, देवीचंद शर्मा दमकल स्टाफ ने मशक्कत की. आग से स्टोर में रखी मच्छरदानी, गद्दे, कुछ पुराने पलंग सहित अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई. वहीं आग से बिल्डिंग में दरार आ गई है.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
इटारसी स्टेशन पर कबर बिज्जू का रेस्क्यू : इटारसी के 12 बंगला स्थित रेलवे के टीआरडी ऑफिस में एक कबर बिज्जू का रेस्क्यू किया गया. यह कबर बिज्जू काफी दिनों से यहां पर दिखाई दे रहा था. कबर बिज्जू ऑफिस के सेल्फ पर रखी फाइल और कार्टून के बीच छुपा हुआ था. काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा गया. कबर बिज्जू को पकड़ने के लिए सर्प विशेषज्ञ रोहित यादव और विकास चौरे को आधे घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. रोहित यादव ने बताया कि कबर बिज्जू को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित तवानगर के जंगल में छोड़ा जा रहा है.