ETV Bharat / state

MP Patwari Exam Scam: BJP सरकार कर रही हिटलर जैसा काम, कांग्रेस आई तो दोषियों को मच्छरों वाली जेल में डालेंगे- डॉ गोविंद सिंह - एमपी के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह

एमपी के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में 10 लाख से अधिक पटवारियों को परीक्षा दिला कर पास कराया है, कांग्रेस की सरकार आई तो दोषियों को ऐसी जेल में बंद कराएंगे, जिसमें सबसे ज्यादा मच्छर हों.

mp leader of opposition govind singh
गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर आरोप
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 3:04 PM IST

दोषियों को मच्छरों वाली जेल में भेजेगी कांग्रेस

मुरैना। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने पटवारी परीक्षाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है, दरअसल उन्होंने कहा कि "मध्यप्रदेश की सरकार परीक्षाओं के नाम पर लाखों रुपए की वसूली कर रही है और उसमें जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में 10 लाख से अधिक पटवारियों को परीक्षा दिला कर पास कराया है, यह सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है."

दोषियों को मच्छरों वाली जेल में भेजेगी कांग्रेस: गोविंद सिंह ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी पटवारी भ्रष्टाचार को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है, साथ ही हमारे भोपाल के जिला अध्यक्ष के साथ सरकार ने इतनी मारपीट कराई है कि उसकी एक आंख खराब हो गई है. भाजपा की सरकार पूरी तरह से प्रदेश में हिटलर की तरह काम कर रही है, उनको प्रजातंत्र पर कोई भरोसा नहीं है. पटवारी परीक्षा में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसमें हम पूरी तरह से न्याय करेंगे. 4 महीने बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब इस पूरे मामले की जांच कराकर जो दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जेल में भेजने का काम करेंगे. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें ऐसी जेल में भेजा जाएगा, जहां सबसे ज्यादा मच्छर होंगे."

एमपी में हिटलर का काम कर रही सरकार: गोविंद सिंह ने आगे कहा कि "इस समय पूरे मध्यप्रदेश में खाद को लेकर भी किसान परेशान हो रहा है, लेकिन सरकार में बैठे लोग जो खुद को किसान पुत्र कहते थे, वे अब किसानों की शुद भी नहीं ले रहे हैं. मध्यप्रदेश में जो भी कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं, उन पर सरकार लाठीचार्ज करा रही है जो काम पहले देश के अंदर हिटलर करता था, वही काम आज मध्य प्रदेश की सरकार करने में जुटी हुई है."

इन खबरों को भी जरूर पढ़ें:

पटवारी परीक्षा को लेकर आंदोलन करेंगी कांग्रेस: गोविंद सिंह ने ये भी कहा कि "कांग्रेस के सभी नेता प्रियंका गांधी के ग्वालियर में जो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, उस को सफल बनाने के लिए बैठक कर रहे हैं और इस कार्यक्रम के बाद पूरे मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस प्रत्येक जिले विधानसभा स्तर पर आंदोलन करने का काम करेगी."

दोषियों को मच्छरों वाली जेल में भेजेगी कांग्रेस

मुरैना। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने पटवारी परीक्षाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है, दरअसल उन्होंने कहा कि "मध्यप्रदेश की सरकार परीक्षाओं के नाम पर लाखों रुपए की वसूली कर रही है और उसमें जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में 10 लाख से अधिक पटवारियों को परीक्षा दिला कर पास कराया है, यह सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है."

दोषियों को मच्छरों वाली जेल में भेजेगी कांग्रेस: गोविंद सिंह ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी पटवारी भ्रष्टाचार को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है, साथ ही हमारे भोपाल के जिला अध्यक्ष के साथ सरकार ने इतनी मारपीट कराई है कि उसकी एक आंख खराब हो गई है. भाजपा की सरकार पूरी तरह से प्रदेश में हिटलर की तरह काम कर रही है, उनको प्रजातंत्र पर कोई भरोसा नहीं है. पटवारी परीक्षा में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसमें हम पूरी तरह से न्याय करेंगे. 4 महीने बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब इस पूरे मामले की जांच कराकर जो दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जेल में भेजने का काम करेंगे. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें ऐसी जेल में भेजा जाएगा, जहां सबसे ज्यादा मच्छर होंगे."

एमपी में हिटलर का काम कर रही सरकार: गोविंद सिंह ने आगे कहा कि "इस समय पूरे मध्यप्रदेश में खाद को लेकर भी किसान परेशान हो रहा है, लेकिन सरकार में बैठे लोग जो खुद को किसान पुत्र कहते थे, वे अब किसानों की शुद भी नहीं ले रहे हैं. मध्यप्रदेश में जो भी कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं, उन पर सरकार लाठीचार्ज करा रही है जो काम पहले देश के अंदर हिटलर करता था, वही काम आज मध्य प्रदेश की सरकार करने में जुटी हुई है."

इन खबरों को भी जरूर पढ़ें:

पटवारी परीक्षा को लेकर आंदोलन करेंगी कांग्रेस: गोविंद सिंह ने ये भी कहा कि "कांग्रेस के सभी नेता प्रियंका गांधी के ग्वालियर में जो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, उस को सफल बनाने के लिए बैठक कर रहे हैं और इस कार्यक्रम के बाद पूरे मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस प्रत्येक जिले विधानसभा स्तर पर आंदोलन करने का काम करेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.