ETV Bharat / state

50 रुपए में लाडली बहना योजना के फॉर्म बिकते देख चौंका सरकारी अधिकारी, शिकायत पर एक गिरफ्तार, जांच शुरू - एमपी लाडली बहना योजना का फॉर्म 50 रुपए में बिका

मुरैना के एक बुक स्टोर में खुलेआम लाडली बहना योजना का फॉर्म 50 रुपए में बेचा जा रहा था. इसकी जानकारी जब अम्बाह नगर पालिका में पदस्थ योजना अधिकारी इंद्रवीर शर्मा को मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है.

ladli behna scheme form sold in morena
मुरैना में बिका लाडली बहना योजना का फॉर्म
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 9:01 PM IST

मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुले मंच से भले ही लाडली बहना योजना के फॉर्म निशुल्क उपलब्ध करवाने का दम भर रहे हों लेकिन मुनाफाखोरों को उनकी कोई परवाह नहीं है. यही वजह है कि सरकारी दफ्तरों में बंटने से पहले ही बाजार में दुकानदार 50-50 रुपए में धड़ल्ले से लाडली बहना योजना के फॉर्म बेच रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मुरैना जिले के अम्बाह कस्बे से सामने आया है. यहां एक निजी बुक स्टोर का संचालक लाडली बहना योजना के फॉर्म बेचते हुए पकड़ाया है. कलेक्टर के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है.

एमपी लाडली बहना योजना का फॉर्म 50 रुपए में बिका

बाजार में कैसे बिक रहा फॉर्म: मुरैना जिले की अम्बाह नगर पालिका में पदस्थ योजना अधिकारी इंद्रवीर शर्मा को सूचना मिली थी कि राजू बुक सेंटर पर 50-50 रुपए में लाडली बहना योजना के फॉर्म बेचे जा रहे हैं. गाइडलाइन के हिसाब से ये फॉर्म सरकारी दफ्तरों से निशुल्क वितरित किए जाने हैं. इसी सूचना पर बीते रोज अधिकारी इंद्रवीर शर्मा अपने एक अन्य साथी कर्मचारी को लेकर उक्त दुकान पर पहुंच गए. यहां पर दुकान संचालक राजीव गुप्ता बैठा मिला.

लाडली बहना योजना से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

50-50 रुपए में बिक रहे थे फॉर्म: शर्मा ने जब लाडली बहना योजना के फॉर्म के बारे में जानकारी ली तो दुकानदार ने बताया कि हमारे यहां 50 रुपए में यह फॉर्म उपलब्ध है. इसके बाद उन्होंने 100 रुपए देकर दुकानदार से 2 फॉर्म खरीद लिए. फिर इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. इस घटना की शिकायत अम्बाह पुलिस थाने में दर्ज कराई गई. इंद्रवीर शर्मा ने पुलिस को बताया कि लाडली बहना योजना के फॉर्म अभी न तो किसी सरकारी दफ्तर से बांटे जा रहे हैं और न ही भरे जा रहे हैं. ऐसे में राजू बुक सेंटर का संचालक लोगों को गुमराह करते हुए 50-50 रुपए लेकर फॉर्म बेच रहा है.

कलेक्टर ने कही कार्रवाई की बात: पुलिस ने योजना अधिकारी इंद्रवीर शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कलेक्टर अंकित अस्थाना का कहना है कि अगर जिले में कोई भी लाडली बहना योजना का फॉर्म बेचता है या ऐसी शिकायत मिली तो उसके खिलाफ FIR की जाएगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुले मंच से भले ही लाडली बहना योजना के फॉर्म निशुल्क उपलब्ध करवाने का दम भर रहे हों लेकिन मुनाफाखोरों को उनकी कोई परवाह नहीं है. यही वजह है कि सरकारी दफ्तरों में बंटने से पहले ही बाजार में दुकानदार 50-50 रुपए में धड़ल्ले से लाडली बहना योजना के फॉर्म बेच रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मुरैना जिले के अम्बाह कस्बे से सामने आया है. यहां एक निजी बुक स्टोर का संचालक लाडली बहना योजना के फॉर्म बेचते हुए पकड़ाया है. कलेक्टर के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है.

एमपी लाडली बहना योजना का फॉर्म 50 रुपए में बिका

बाजार में कैसे बिक रहा फॉर्म: मुरैना जिले की अम्बाह नगर पालिका में पदस्थ योजना अधिकारी इंद्रवीर शर्मा को सूचना मिली थी कि राजू बुक सेंटर पर 50-50 रुपए में लाडली बहना योजना के फॉर्म बेचे जा रहे हैं. गाइडलाइन के हिसाब से ये फॉर्म सरकारी दफ्तरों से निशुल्क वितरित किए जाने हैं. इसी सूचना पर बीते रोज अधिकारी इंद्रवीर शर्मा अपने एक अन्य साथी कर्मचारी को लेकर उक्त दुकान पर पहुंच गए. यहां पर दुकान संचालक राजीव गुप्ता बैठा मिला.

लाडली बहना योजना से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

50-50 रुपए में बिक रहे थे फॉर्म: शर्मा ने जब लाडली बहना योजना के फॉर्म के बारे में जानकारी ली तो दुकानदार ने बताया कि हमारे यहां 50 रुपए में यह फॉर्म उपलब्ध है. इसके बाद उन्होंने 100 रुपए देकर दुकानदार से 2 फॉर्म खरीद लिए. फिर इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. इस घटना की शिकायत अम्बाह पुलिस थाने में दर्ज कराई गई. इंद्रवीर शर्मा ने पुलिस को बताया कि लाडली बहना योजना के फॉर्म अभी न तो किसी सरकारी दफ्तर से बांटे जा रहे हैं और न ही भरे जा रहे हैं. ऐसे में राजू बुक सेंटर का संचालक लोगों को गुमराह करते हुए 50-50 रुपए लेकर फॉर्म बेच रहा है.

कलेक्टर ने कही कार्रवाई की बात: पुलिस ने योजना अधिकारी इंद्रवीर शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कलेक्टर अंकित अस्थाना का कहना है कि अगर जिले में कोई भी लाडली बहना योजना का फॉर्म बेचता है या ऐसी शिकायत मिली तो उसके खिलाफ FIR की जाएगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.