मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी विधानसभा क्षेत्र से टिकट फाइनल होने के बाद रविवार को पहली बार बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. इसके अलावा कई मंत्री भी दिमनी पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से अंतर्कलह में उलझी हुई है. उसमें ऊपर भी गुटबाजी है और नीचे भी. कांग्रेस ने आज जो सूची जारी की है, उसमें जीतने वाले नाम नहीं है. भाजपा की जो सूची है, उसमे अधिकांश प्रत्याशी विनर कैंडिडेट है.
बीजेपी कार्यालय का शुभारंभ: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नवरात्रि महोत्सव को लेकर कहा कि मैं नवदुर्गा महोत्सव की सभी देश वासियों को बधाई देता हूं. आज पहले ही दिन माता की कृपा से बीजेपी के कार्यालयों का शुभारंभ हुआ है. कार्यालय नवरात्रि में मां के सानिध्य में शुरू हुआ है, तो मुझे विश्वास है कि यह कार्यालय काम करेंगे, योजनाएं बनाएंगे और उन पर क्रियान्वयन करेंगे. जिससे जनता का आशीर्वाद मिलेगा. इन कार्यालयों से बीजेपी की जीत सुनिश्चित होगी.
कांग्रेस की लिस्ट में जीतने वाला कोई नहीं: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस ने टिकट देने में काफी देर लगाई आई है, लेकिन इस लिस्ट में जीतने वाला एक भी प्रत्याशी नहीं है. बीजेपी के जो सूची जारी हुई है, उसमें अधिकांश लोग जीतने वाले हैं. बची हुई प्रत्याशियों की सूची भी बीजेपी जल्द जारी करेगी. वहीं दिल्ली की हवा के बाद अब दिमनी की हवा खाने की बात पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "पार्टी मुझे जो काम सौंपती है, वह मैं करता हूं. पार्टी ने मुझे विधानसभा प्रत्याशी बनाया है, तो मुझे यह स्वीकार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इस समय अंतर्कलह युद्ध चल रहा है. ऊपर दिल्ली में बैठे नेताओं में भी गुटबाजी है. एमपी कांग्रेस के नेता भी गुटबाजी से अछूते नहीं है. कांग्रेस का पूरा नेतृत्व असारहीन और अप्रासंगिक हो गया है.