ETV Bharat / state

मुरैना में सड़क पर उतरे यमराज, बोले-घर में परिजन कर रहे इंतजार, हेलमेट नहीं लगाया तो चलना पड़ेगा यमपुरी

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 6:39 PM IST

मुरैना में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान को लेकर यमराज की वेशभूषा में सड़कों पर पुलिसकर्मी उतर गए. इस दौरान उन्होंने बिना हेमलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों के चालान काट. साथ ही उन्हें इसकी हानियां बताई.हेलमेट पहनकर गाड़ी चला रहे चालकों को फूल भेंट किया.

morena traffic awareness campaign
मुरैना यातायात जागरूकता अभियान

मुरैना में सड़कों पर उतरे यमराज

मुरैना। शहर में 2 पहिया वाहन चालकों की लापरवाही से परेशान होकर आखिर यमराज को ही सड़कों पर उतरना पड़ा. यमराज बने पुलिसकर्मी ने रविवार को मुरैना स्थित बैरियर चौराहे पर 2 पहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट के फायदे बताए. साथ ही यमराज ने हेलमेट नहीं पहनने वालों को यमपुरी चलने का न्यौता भी दिया. बता दें कि बैरियर चौराहे पर यमराज की वेशभूषा में ट्रैफिक पुलिस के प्रधान आरक्षक मुन्नालाल ने बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को पकड़कर पुलिस से 300 रुपए के चालन कटवाए. साथ ही जिन लोगों के सिर पर हेलमेट लगा देखा तो उनको फूल देकर स्वागत भी किया.

यमराज बन सड़क पर उतरे यातायात पुलिस: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इन दिनों जिलेभर में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान 24 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा. इसी क्रम में मुरैना यातायात पुलिस ने रविवार को वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने अपने ट्रैफिक प्रधान आरक्षक मुन्नालाल साथी को यमराज की पोशाक पहनाकर साथ में खड़ा किया. बता दें कि बैरियर चौराहे पर पॉइंट लगाकर वहां से गुजरने वाले 2 पहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट के फायदे गिनाए. इस दौरान जो वाहन चालक हेलमेट पहनकर आए उनको फूल देकर सम्मानित किया. जो वाहन चालक बिना हेलमेट के पाए गए उनको यमराज वेषधारी पुलिसकर्मी ने अपनी भाषा में हेलमेट न पहनने से होने वाली हानियों के बारे में बताया.

हेलमेट न पहनने का बताया नुकसान: यमराज बने पुलिसकर्मी ने बताया कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है. जब आप घर से निकलते हैं तो आपकी पत्नी और बच्चे शाम को आपके सकुशल लौटने का इंतजार कर रहे होते हैं. आप हेलमेट न लगाकर उनकी भावनाओं का आदर नहीं कर रहे हैं. इससे आप अपना जीवन तो खतरे में डाल रहे हैं साथ ही अपने परिजनों के जीवन को भी अंधकारमय बना रहे हैं. चेकिंग के दौरान कुल 10 बाइक सवारों पर हेलमेट न होने पर उनके ऊपर जुर्माना किया गया.

हेलमेट पहने लोगों को भेंट किया फूल: ट्रैफिक सूबेदार रोहित यादव का कहना है कि "जागरुकता सप्ताह के तहत हमने यमराज के साथ लोगों को समझाइश दी और नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना किया. इस तरह के अभियान का लोगों पर जल्दी असर पड़ता है. वाहन चेकिंग के दौरान कई ऐसे भी वाहन चालक मिले जो हेलमेट लगाए हुए थे. ऐसे चालकों को रोककर खुद यमराज ने उन्हें फूल भेंट करके थैंक्यू बोला और कहा कि आपसे सीखकर लोग अगर अपनी जिंदगी की चिंता करें तो सड़क हादसों में अपनों को खोने से लोग बच जाएंगे."

मुरैना में सड़कों पर उतरे यमराज

मुरैना। शहर में 2 पहिया वाहन चालकों की लापरवाही से परेशान होकर आखिर यमराज को ही सड़कों पर उतरना पड़ा. यमराज बने पुलिसकर्मी ने रविवार को मुरैना स्थित बैरियर चौराहे पर 2 पहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट के फायदे बताए. साथ ही यमराज ने हेलमेट नहीं पहनने वालों को यमपुरी चलने का न्यौता भी दिया. बता दें कि बैरियर चौराहे पर यमराज की वेशभूषा में ट्रैफिक पुलिस के प्रधान आरक्षक मुन्नालाल ने बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को पकड़कर पुलिस से 300 रुपए के चालन कटवाए. साथ ही जिन लोगों के सिर पर हेलमेट लगा देखा तो उनको फूल देकर स्वागत भी किया.

यमराज बन सड़क पर उतरे यातायात पुलिस: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इन दिनों जिलेभर में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान 24 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा. इसी क्रम में मुरैना यातायात पुलिस ने रविवार को वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने अपने ट्रैफिक प्रधान आरक्षक मुन्नालाल साथी को यमराज की पोशाक पहनाकर साथ में खड़ा किया. बता दें कि बैरियर चौराहे पर पॉइंट लगाकर वहां से गुजरने वाले 2 पहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट के फायदे गिनाए. इस दौरान जो वाहन चालक हेलमेट पहनकर आए उनको फूल देकर सम्मानित किया. जो वाहन चालक बिना हेलमेट के पाए गए उनको यमराज वेषधारी पुलिसकर्मी ने अपनी भाषा में हेलमेट न पहनने से होने वाली हानियों के बारे में बताया.

पढ़ें पूरी खबरें...

हेलमेट न पहनने का बताया नुकसान: यमराज बने पुलिसकर्मी ने बताया कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है. जब आप घर से निकलते हैं तो आपकी पत्नी और बच्चे शाम को आपके सकुशल लौटने का इंतजार कर रहे होते हैं. आप हेलमेट न लगाकर उनकी भावनाओं का आदर नहीं कर रहे हैं. इससे आप अपना जीवन तो खतरे में डाल रहे हैं साथ ही अपने परिजनों के जीवन को भी अंधकारमय बना रहे हैं. चेकिंग के दौरान कुल 10 बाइक सवारों पर हेलमेट न होने पर उनके ऊपर जुर्माना किया गया.

हेलमेट पहने लोगों को भेंट किया फूल: ट्रैफिक सूबेदार रोहित यादव का कहना है कि "जागरुकता सप्ताह के तहत हमने यमराज के साथ लोगों को समझाइश दी और नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना किया. इस तरह के अभियान का लोगों पर जल्दी असर पड़ता है. वाहन चेकिंग के दौरान कई ऐसे भी वाहन चालक मिले जो हेलमेट लगाए हुए थे. ऐसे चालकों को रोककर खुद यमराज ने उन्हें फूल भेंट करके थैंक्यू बोला और कहा कि आपसे सीखकर लोग अगर अपनी जिंदगी की चिंता करें तो सड़क हादसों में अपनों को खोने से लोग बच जाएंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.