मुरैना। बीती रात अज्ञात चोरों ने शहर में एक रिटायर्ड फौजी के घर धावा बोल दिया. चोर गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए. इसके बाद अलमारी का लॉकर तोड़कर डेढ़ लाख से अधिक नगदी, 25 से 30 तोला सोना और 315 बोर की रायफल और करीब 60 कारतूस ले गए. घटना सिविल लाईन थाना क्षेत्र स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है. घटना के समय फौजी पड़ोस में रामायण पढ़ने गया था. घर के अन्य सदस्य अंदर वाले कमरे में सो रहे थे. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है.
चोरी के वक्त घर के अंदर सो रहे थे परिजन: जानकारी के अनुसार शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाली न्यू हाउसिंग बोर्ड पॉश कॉलोनी में पंकज सिंह तोमर अपने परिवार के साथ रहते हैं. यहां पर उनका खुद का मकान है. पंकज तोमर सेना से रिटायर्ड होने के बाद वर्तमान में मुरैना बिजली घर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं. घर में उनकी पत्नी और बेटी रहती है. बीती रात को पंकज अपने घर के मेन गेट का ताला डालकर करीब 3 बजे पड़ोस में रामायण पढ़ने चले गए थे. घर पर उनकी पत्नी और बेटी अंदर वाले कमरे में सो रही थी.
Singrauli MP Crime News कंटेनर से चोरी 48 लाख के एल्मुनियम तार के साथ 10 लाख रुपये नगद जब्त
घर में बिखरा पड़ा था सामान:रामायण पढने के बाद पंकज सुबह करीब 4.30 बजे घर आए तो मेन गेट पर लगा हुआ ताला टूटा देखर दंग रह गए. वे दौड़कर अंदर वाले कमरे में पहुंचे तो उनकी पत्नी और बेटी गहरी नींद में सो रहीं थीं. बगल वाले कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. कमरे के अंदर रखी अलमारी का गेट खुला हुआ पड़ा था. उसमे रखा पूरा सामान कमरे में बिखरा हुआ पड़ा था. अलमारी में रखी रायफल के अलावा नगदी और सोने के जेवर सब कुछ गायब था.
सोना, नगदी और रायफल गायब: उन्होंने तुरंत पत्नी और बेटी को जगाया. इसके बाद पुलिस को खबर दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया. पंकज ने बताया कि चोर उनके घर से डेढ़ लाख से अधिक नगदी, 25 से 30 तोला सोना के साथ उसकी 315 बोर की रायफल व 60 कारतूस ले गए हैं. चोरी हुए सामान की कीमत करीब 20 से 25 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने फौजी के मकान के सामने स्थित एक फालूदा वाले के मकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले तो इसमें कुछ नकाब पोश बदमाश गेट का ताला तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से उनकी तलाश करने में जुट गई है.(Morena Theft News) (soldier house stolen morena) (MP Crime News)