मुरैना। जिले में खाकी को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खुद सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान अपने थाने में महिला फरियादी के सामने हाफ पैंट में घूमते दिखाई दिए(Morena station in charge half necker video viral). सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान का यह वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बनाकर वायरल कर दिया है.
हाफ पैंट में घूम रहे थाना प्रभारी: मुरैना में थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने थाने को रेस्ट हाउस बना दिया है. थाना प्रभारी प्रवीण चौहान थाना परिसर में हाफ पैंट में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि, सामने महिला फरियादी थाना प्रभारी को तलाश कर रही है, महिला को नहीं पता कि जो व्यक्ति उनके सामने निक्कर पहने घूम रहा है, वही इस थाने का कोतवाल है. प्रवीण चौहान इस वीडियो में अपनी सभी मर्यादाओं को लांघ कर अपनी नौकरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में भी अब अधिकारी सफाई देने में लगे हुए है.
सीएसपी अतुल सिंह का बयान: सीएसपी अतुल सिंह का कहना है कि, थाना प्रभारी प्रवीण चौहान से इसको लेकर सवाल किए गए. जिसपर थाना प्रभारी ने कहा कि "थाने के ऊपर मेरा निवास है, रात्रि के समय में घूम रहा था." सीएसपी का कहना है कि, इस मामले की जांच की जा रही है.