मुरैना| होली एवं रंग पंचमी के त्यौहार को शांति से मनाने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक बुलाई गई. बैठक में में एसपी असित यादव, कलेक्टर प्रियंका दास, पार्षद, गण्यमान्य नागरिक और समिति के सदस्य शामिल हुए.
शांति समिति की बैठक की में कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा होली एवं रंग पंचमी का त्यौहार शांति एवं सद्भावना के साथ मनाया जाए. शांति समिति के सदस्य त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. होली के दिन कम पानी व्यर्थ करें. होलिका दहन के लिए सड़कों एवं बिजली के तारों के नीचे होली नहीं जलाए. होलिका दहन के लिए जबरन चंदा की वसूली नहीं करें. त्यौहार के दौरान यातायात सुरक्षा एवं पुलिस व्यवस्था बनाए रखी जाए. त्यौहार में कोई समस्या आती है तो उसका तत्काल समाधान किया जाए.कलेक्टर ने कहा अचार सहिंता लगी हुई है इसलिए डीजे बिना परमिशन के न बजाएं और समय का विशेष ध्यान रखें. रात 10 बजे के बाद डीजे बजने की शिकायत आती है तो उसे जब्त कर एफआईआर की जाए. होली खेलने के दौरान महिलाओं का सम्मान रखा जाए, होली के बहाने महिलाओं से छेड़छाड़ न कि जाए. अगर शिकायत मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
शांति समिति की बैठक में लोगों ने कहा कि होली का त्यौहार भाई चारे के साथ मनाया जाता है. झगड़े का कारण है शराब, होली के दिन शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. एसपी ने कहा है कि अचार सहिंता के चलते होली मिलन समारोह कार्यक्रमों पर विशेष टीम निगरानी करेगी. होली वाले दिन शहर में कई जगहों पर चैकिंग पॉइंट लगाए जाएंगे. शराब पीकर और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.