मुरैना। जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाइवे 552 रोड स्थित नीवरी तिराहे पर शुक्रवार देर रात बाइक पर जा रहे पति-पत्नी और पुत्री को अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर कुचल दिया. जिससे पुत्री की मौत जौरा अस्पताल में हो गई तो वहीं पिता की मौत जिला अस्पताल मुरैना में हो गई. मृतक की पत्नी घायल है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. गचीनी थाना पुलिस ने दिलीप पुत्र राजेन्द्र कुशवाह की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है. Morena road accident
अस्पताल जा रहे थे : बागचीनी थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने बताया कि एक बाइक पर दिलीप कुशवाह, चचेरा भाई मनोज कुशवाह और दूसरी बाइक पर फरियादी के चाचा दाताराम पुत्र फेरन कुशवाह, उनकी पत्नी मीरा, पुत्री वर्षा जिला अस्पताल मुरैना जा रहे थे. दाताराम के लड़के की बहू को डिलीवरी हुई थी. इसलिए सभी दो बाइकों से अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान रात को जैसे ही नीवरी चौराहे पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने एक बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दाताराम, उसकी पत्नी मीरा और लडक़ी वर्षा गंभीर रूप से घायल हो गए. Morena road accident
ALSO READ: |
अज्ञात वाहन चालक की तलाश : वर्षा को इलाज के लिए जौरा अस्पताल ले जाया गया, वहां वर्षा मौत हो गई. जबकि दाताराम और उसकी पत्नी मीरा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां इमरजेंसी पर पहुंचते ही ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद दाताराम को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल मीरा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बागचीनी थाना पुलिस द्वारा मृतक पिता पुत्री का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं. वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Morena road accident