मुरैना। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में स्टेशन रोड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक लोडिंग वाहन सहित 76 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. इसके साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब की एक बड़ी यहां लाई जा रही है. यह शराब तस्करों द्वारा हरियाणा से लाकर मुरैना जिले में खपाई जा रही थी. पकड़ी गई शराब और गाड़ी की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है.
स्टेशन रोड थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि मिली सूचना पर बड़ोखर चौराहे के पास पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाया. जहां से वाहन गुजर रहे थे. तभी वाहन चालक पुलिस को देखकर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोच लिया.
जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से अवैध अंग्रेजी शराब की 76 पेटी बरामद की गई. पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए तीन आरोपी अतुल शर्मा, मणिकांत दंडोतिया और गयाप्रसाद उर्फ ग्यादिन डंडोतिया शामिल है. जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.