मुरैना। सरायछोला थाना पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान आरएम केमिकल से भरी एक मिनी लोडिंग वाहन को नेशनल हाइवे-44 से को पकड़ा है. पकडे गए लोडिंग वाहन में 201 टिनों में आरएम केमिकल भरा हुआ था जो राजस्थान के धौलपुर जिले से मुरैना शहर में लाया जा रहा था. पकड़ा गया केमिकल सपरेटा दूध की फैट बढ़ाने के लिए उपयोग में किया जाता है. सरायछौला थाना प्रभारी की सूचना पर से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जब्त केमिकल के सैंपल लेकर उनको जांच के लिए भोपाल लैब भेजा गया, तो वहीं इस मामले में पुलिस चालक और व्यापारी से पूछताज कर रही हैं.
लूज पैकिंग में तस्करी: जानकारी के अनुसार राजस्थान के धौलपुर जिले से मुरैना शहर के लिए शनिवार रात को पिकअप वाहन से 3 हजार 15 किलोग्राम आरएम केमिकल को लूज पैकिंग में भेजा जा रहा था. सूचना पाकर सरायछोला थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर ने चेकिंग पाइंट लगाकर वाहन को पकड़ लिया. मामले में सरायछोला थाना प्रभारी जयपाल सिंह गुर्जर का कहना हैं की अभी जांच की जा रही हैं जांच के बाद दोषियों के खिलाफ FIR की जाएगी.
लाखों में है कीमत: सूचना के बाद मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया 201 टिनों में 3015 किलो आरएम केमिकल भरा हुआ है. यह केमिकल मुरैना की रुई मंडी निवासी व्यापारी आनंद गोयल पुत्र त्रिलोक गोयल का बताया गया है. जब व्यापारी को बुलाकर पूछताज की गईं तो उसने पूछताछ में बताया कि उसने धौलपुर में इंदर ट्रेडर्स के नाम से फर्म खोली है जिससे वह इस केमिकल का व्यापार करता है. मुरैना में कई जगह आरएम केमिकल की सप्लाई देनी थी, इसीलिए इतनी मात्रा में आरएम केमिकल आ रहा था जब्त हुए केमिकल की रेट 6 लाख रुपए बताई गईं हैं.
Morena News: हनुमान मंदिर से दान पेटी हुई चोरी, पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
इंदौर में बढ़ती हर्ष फायरिंग: इंदौर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं लोग बेखौफ होकर बंदूक से हर्ष फायर कर रहे हैं. इंदौर कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया जा रहा था इसी दौरान कुछ युवकों ने वहां पर हवाई फायर कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक एक के बाद एक अलग अलग बंदूकों से हर्ष फायर करते हुए नजर आ रहे हैं फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कर रही है.