मुरैना। जिले की सबलगढ़ पुलिस को बाइकों की चोरी करने वाले बदमाशों की धरपकड़ अभियान में आज बड़ी सफलता हाथ लगी. मुखबिर की सूचना पर सबलगढ़ पुलिस ने बाइक चोर बंटी रावत, मनोज रावत और आसाराम रावत को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि थाना सबलगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मांगरोल नहर की पुलिया पर तीनों चोरों को पकड़ा है. सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी एवं करौली धौलपुर राजस्थान से 10 बाइक चोरी करना कबूला है. चोरी की गई बाइकों की कीमत लगभग 5 लाख 30 हजार बताई गई है. चोरों द्वारा बताए गए अलग-अलग स्थानों से चोरी की 10 बाइकों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.