मुरैना। देश में कोरोना महामारी के चलते हालत खराब होते जा रहे हैं. मजदूर और गरीब तबके के सामने रोजी-रोटी का संकट तो है ही, अब बेजुबान जानवर भी भूख की आग में जल रहे हैं. ऐसे में खाकी के कई रूप देखने को मिल रहे हैं. कहीं ये खाकी लॉकडाउन में कानून व्यवस्था बनाए हुए है, तो कहीं गरीबों के घर तक राशन पहुंचा रहे हैं. अब जिले के सराय छोला थाना क्षेत्र में खाकी बेजुबानों की मदद करने में भी जुट गई है और इनको खाना खिला रही है.
शहर के बाहर नेशनल हाईवे-3 स्थित इस थाने के आसपास बड़ी संख्या में बंदर हैं. जिन्हें राहगीरों और लोगों से खाना मिलता रहता था. लेकिन लॉकडाउन के चलते इन बंदरों के लिए भी खाने की परेशानी खड़ी हो गई है. ऐसे में आरक्षक वीरेंद्र सिंह इन बेजुबानों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं.
![morena-police-feeding-food-to-monkeys](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-01-police-personnel-pkg-10021_11042020103444_1104f_00353_451.jpg)