मुरैना। कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दो बाइक चोर को अवैध कट्टे के साथ पकड़ा है, जिनके कब्जे से 10 बाइक बरामद की गई हैं. वहीं पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर चोरी की बाइक लेने और बेचने वाले रैकेट का पर्दाफाश करने का प्रयास कर रही है.
ग्वालियर चंबल अंचल में दोपहिया वाहनों की चोरी बड़ी संख्या में होती है. मुरैना कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली के अंबा बाईपास के पास दो लोग घूम रहे हैं, जो चोरी की बाइक बेचने की फिराक में हैं. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों चोर को वो खबर की निशानदेही पर पकड़ा. वहीं तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक अवैध कट्टा साथ मेला है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में 10 चोरी की बाइक भी बरामद की गई.
पकड़े गए आरोपी एक सुमावली थाना क्षेत्र का निवासी है तो दूसरा राजस्थान के धौलपुर जिले का रहने वाला है. यह लंबे समय से बाइक चोरी का काम कर रहे हैं और 12 बाइक चोरी कर उन्हें बेच चुके थे. ज्यादातर बाइके मुरैना और ग्वालियर से चुराई गई हैं. इन दोनों चोर से बाइक चोरी के संबंध किन-किन लोगों से हैं, जो बाइक चोरी करने से लेकर खरीदने बेचने तक के गोरखधंधे में लिप्त हैं उसकी पूछताछ पुलिस कर रही है. जिसके आधार पर पुलिस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.