ETV Bharat / state

Morena News: तेल मिल में बाल मजदूर का पैर कटा, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर, जांच में जुटी पुलिस - मुरैन के तेल मिल में मजदूर का पैर कटा

मुरैना के एक तेल मिल में बाल मजदूर का मशीन की चपेट में आने से पैर कट गया. डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.

Morena Hospital
मुरैना चिकित्सालय
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 10:54 PM IST

मुरैना। मुरैना जिले के एक तेल मिल में हादसा हो गया है. तेल मिल में काम कर रहे एक 15 वर्षीय बाल मजदूर का मशीन की चपेट में आ जाने से दायां पैर कट गया, जिसे आनन-फानन में तेल मिल संचालक अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल ले गया, लेकिन बाल मजदूर की गंभीर हलात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है. बाल मजदूरों से तेल मिल में काम लिया जा रहा है, यह जांच का विषय है.

बाल मजदूर ग्वालियर रेफर: जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर जिले के एक तेल मिल में 15 वर्षीय बाल मजदूर काम कर रहा था, जो झांसी के निवासी है. बाल मजदूर का मशीन की चपेट में आने से दांया पैर कट गया. हादसे के बाद तेल मिल संचालक के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में उसे अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल ले गए. इमरजेंसी ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने प्रथमिक उपचार करने के बाद गंभीर घायल बाल मजदूर को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

केला देवी तेल मिल में हादसा: बताया जा रहा है कि ये हादसा केला देवी तेल मिल में घटित हुई है. इस मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया जा रहा था. राज्य सरकार द्वारा बाल श्रम रोकने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस के स्तर पर तमाम कवायद की जा रही है. एनजीओ भी इस कार्य में लगे हुए हैं, इसके बावजूद शहर के तमाम तेल मिलों में बाल श्रम कराया जा रहा है. शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस मामले में ASP राय सिंह नरवरिया का कहना है कि "मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही जांच पड़ताल करेंगे."

मुरैना। मुरैना जिले के एक तेल मिल में हादसा हो गया है. तेल मिल में काम कर रहे एक 15 वर्षीय बाल मजदूर का मशीन की चपेट में आ जाने से दायां पैर कट गया, जिसे आनन-फानन में तेल मिल संचालक अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल ले गया, लेकिन बाल मजदूर की गंभीर हलात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है. बाल मजदूरों से तेल मिल में काम लिया जा रहा है, यह जांच का विषय है.

बाल मजदूर ग्वालियर रेफर: जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर जिले के एक तेल मिल में 15 वर्षीय बाल मजदूर काम कर रहा था, जो झांसी के निवासी है. बाल मजदूर का मशीन की चपेट में आने से दांया पैर कट गया. हादसे के बाद तेल मिल संचालक के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में उसे अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल ले गए. इमरजेंसी ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने प्रथमिक उपचार करने के बाद गंभीर घायल बाल मजदूर को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

केला देवी तेल मिल में हादसा: बताया जा रहा है कि ये हादसा केला देवी तेल मिल में घटित हुई है. इस मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया जा रहा था. राज्य सरकार द्वारा बाल श्रम रोकने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस के स्तर पर तमाम कवायद की जा रही है. एनजीओ भी इस कार्य में लगे हुए हैं, इसके बावजूद शहर के तमाम तेल मिलों में बाल श्रम कराया जा रहा है. शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस मामले में ASP राय सिंह नरवरिया का कहना है कि "मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही जांच पड़ताल करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.