ETV Bharat / state

विधायक को खरी-खरी: बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने गए थे रविंद्र तोमर, नाराज ग्रामीणों ने जमकर सुनाया, Video वायरल - विधायक रविंद्र तोमर का ग्रामीणों ने किया विरोध

बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने गए दिमनी विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद विधायक को गांव से वापस लौटना पड़ गया.

mla protest
विधायक को खरी-खरी
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 10:54 PM IST

मुरैना। जिले की दिमनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक रविंद्र तोमर को बाढ़ पीड़ितों के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल कांग्रेस विधायक कलेक्टर और एसपी के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे. जहां ऐसा कुथियाना गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर-एसपी के सामने ही विधायक को खरी-खोटी सुना दी. ग्रामीणों ने कहा कि आप गाड़ियों से दौरे कर रहे हैं, धरातल पर उतर कर कुछ देखें.

विधायक को खरी-खरी

ग्रामीणों के विधायक पर आरोप

ऐसा कुथियाना गांव के ग्रामीणों ने कहा कि मुसीबत के समय विधायक गाड़ियों पर बैठकर इधर-उधर घूम रहे हैं, ग्रामीणों के खाने-पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. हालांकि विधायक ने कहा कि राशन तो दे रहे है, जिस पर एक ग्रामीण भड़क गया. ग्रामीण ने कहा, जिस राशन को आप अपना बता रहे हो, वह बीजेपी के पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर ने भेजा है.

काजू-बादाम बना सियासी मुद्दा, BJP ने ट्विटर पर शेयर की कमलनाथ की फोटो, हवाई सर्वे को बताया पर्यटन

सोशल मीडिया पर विरोध का वीडियो वायरल

ग्रामीणों ने विधायक रविंद्र तोमर से आगे कहा कि अबकी बार चुनाव में वोट मांगने आना तब तुम्हारे लिए पेटियां भरेंगे, ग्रामीणों को भड़कता देख पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने मामले को शांत कराया. इसके बाद विधायक गाड़ी में बैठकर चलते बने. भोजन व्यवस्था नहीं हो पाने से बाढ़ प्रभावित नाराज थे. ग्रामीणों के विरोध के बाद विधायक को वापस लौटना पड़ा. विरोध का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मुरैना। जिले की दिमनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक रविंद्र तोमर को बाढ़ पीड़ितों के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल कांग्रेस विधायक कलेक्टर और एसपी के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे. जहां ऐसा कुथियाना गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर-एसपी के सामने ही विधायक को खरी-खोटी सुना दी. ग्रामीणों ने कहा कि आप गाड़ियों से दौरे कर रहे हैं, धरातल पर उतर कर कुछ देखें.

विधायक को खरी-खरी

ग्रामीणों के विधायक पर आरोप

ऐसा कुथियाना गांव के ग्रामीणों ने कहा कि मुसीबत के समय विधायक गाड़ियों पर बैठकर इधर-उधर घूम रहे हैं, ग्रामीणों के खाने-पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. हालांकि विधायक ने कहा कि राशन तो दे रहे है, जिस पर एक ग्रामीण भड़क गया. ग्रामीण ने कहा, जिस राशन को आप अपना बता रहे हो, वह बीजेपी के पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर ने भेजा है.

काजू-बादाम बना सियासी मुद्दा, BJP ने ट्विटर पर शेयर की कमलनाथ की फोटो, हवाई सर्वे को बताया पर्यटन

सोशल मीडिया पर विरोध का वीडियो वायरल

ग्रामीणों ने विधायक रविंद्र तोमर से आगे कहा कि अबकी बार चुनाव में वोट मांगने आना तब तुम्हारे लिए पेटियां भरेंगे, ग्रामीणों को भड़कता देख पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने मामले को शांत कराया. इसके बाद विधायक गाड़ी में बैठकर चलते बने. भोजन व्यवस्था नहीं हो पाने से बाढ़ प्रभावित नाराज थे. ग्रामीणों के विरोध के बाद विधायक को वापस लौटना पड़ा. विरोध का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.