मुरैना। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.राज शेखावत और प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश इंदल सिंह राणा एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना पहुंचे. यहां पर उन्होंने करणी सेना के पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान समाज की सहभागिता पर चर्चा की गई. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राजनीति में क्षत्रिय समाज की सहभागिता सुनिश्चित करवाने के लिए आगामी 27 अगस्त को भोपाल के दशहरा मैदान पर क्षत्रित एकता महापर्व का आयोजन किया जा रहा है. इसमे देश व प्रदेश से लाखों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित होंगे. सरकार तथा अन्य विपक्षी पार्टियों को दोपहर 2 बजे तक का अल्टीमेटम दिया जाएगा.
मांगें नहीं मानी तो वल्लभ भवन कूच : करणी सेना का कहना है कि उनकी बात नहीं मानी तो वल्लभ भवन की ओर कूच करेंगे. यहां से अपनी बात मनवाने के बाद ही हटेंगे. राणा का कहना है कि करणी सेना देश व समाज हित के लिए कार्य करती है. इसलिए देशभर में जहां-जहां करणी सेना की इकाइयां गठित हैं, वहां पर क्षत्रिय समाज के नेताओं को राजनीति में अधिक से अधिक संख्या में स्थापित करवाने के लिए काम कर रही है. इसकी शुरुआत हमने गुजरात से की है. गुजरात में सरपंच से लेकर विधायक व सांसद भरपूर संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों को बनवा दिया है. अब मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ की बारी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
गांव-गांव जाएगी करणी सेना : करणी सेना के नेताओं का कहना है कि गांव-गांव पहुंचकर क्षत्रिय समाज के लोगो को जागरूक कर राजनीतिक लाभ के बारे में बता रहे हैं. वे बता रहे हैं कि राजनीति में रहने से क्या-क्या लाभ होते हैं. राजनीति तथा सत्ता में रहने से ही समाज का उत्थान हो सकता है. राणा का कहना है कि सरकार या अन्य विपक्षी पार्टियों में से जो भी क्षत्रिय समाज के नेताओं को अधिक से अधिक संख्या में टिकट देगी. विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज खुलकर उसका समर्थन करेगा. जो भी दल क्षत्रिय समाज को महत्व देगा, करणी सेना उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी.