मुरैना। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कल 17 नवंबर को हुए मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसा की वारदात हुई. पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता एवं दबंगों की मनमानी का नजारा दिमनी विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर देखने को मिला. कई पोलिंग बूथ पर दलित मतदाताओं को जाति विशेष के दबंगों ने वोट डालने से रोका और घर भेज दिया. कहीं दलित वोटर्स के पहुंचनें से पहले दबंगों ने उनके वोट खुद ही डाल दिए.
दलितों को धमकाकर भगा दिया : शुक्रवार को जब मतदान अंतिम चरण में चल रहा था. उसी दौरान देर शाम दिमनी विधानसभा क्षेत्र की धोबाटी पंचायत के बड़ापुरा गांव के दलित समुदाय की दो दर्जन से अधिक महिलाएं और युवा मतदाता दिमनी थाने पहुंचे. गुरेमा देवी, गुड्डीदेवी, सरोज देवी, मायादेवी और युवा प्रशांत ने बताया कि जब वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचें तो पोलिंग पर मौजूद राकेश सिंह तोमर खुद ही दलित समुदाय के लोगों के वोट डाल रहे थे. उन्होंने दलित मतदाताओं को वोट डालने से मना करते हुए घर जाने की बात कहकर लौटा दिया.
ALSO READ: |
एसपी बोले- जांच जारी है : वहीं, इस मामले में एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान का कहना है कि ग्रामीणों ने जैसा बताया कि उनके साथ मारपीट की गई है. इसको लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा. दिमनी क्षेत्र की सिहौनिया पंचायत के रूअरिया गांव में दलित समुदाय के कुल 928 मतदाता हैं. शुक्रवार सुबह मतदान शुरू होने के बाद जब दलित समुदाय के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग पर पहुंचें तो वहां पहले से मौजूद जाति विशेष के दबंग लोगों ने उन्हें रोक लिया और वोट डालने से इंकार करते हुए लौटा दिया.