ETV Bharat / state

Devotee Cut Tongue offered Kali Mata: MP के मुरैना में भक्ति की पराकाष्ठा, एक भक्त ने जीभ काटकर काली माता के दरबार में चढ़ाई - माता बसैया थानां क्षेत्र का मामला

मुरैना से अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक भक्त ने अपनी जुबान काटकर माता बसैया मंदिर में चढ़ा दी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब सुबह-सुबह श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. जहां युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Devotee Cut Tongue offered Kali Mata
मुरैना माता बसैया मंदिर पर भक्त ने चढ़ाई जीभ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 9:17 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 2:41 PM IST

मुरैना माता बसैया मंदिर पर भक्त ने चढ़ाई जीभ

मुरैना। जिले में आज माता बसैया मंदिर में भक्ति की पराकाष्ठा सामने आई है. यहां पर एक भक्त ने अपनी जीभ काटकर माता के दरवार में चढ़ा दी. सुबह माता के दर्शन करने पहुंचे अन्य भक्तों ने उसे बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ देखा, तो पुलिस को खबर दी. पुलिस ने उसे वाहन में रखकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. युवक ने माता की भक्ति से प्रेरित होकर अपनी जीभ काटी है, या फिर कोई अन्य वजह है. फिलहाल, इस बात का पता नही चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार जिले के माता बसैया थानां क्षेत्र में काली माता का प्राचीन मंदिर है. आज सोमवार की सुबह तिवारी का पुरा निवासी सतीश पुत्र मेहताब सिंह जाटव घर से माता बसैया मंदिर जाने की कहकर निकला था. उसने जाते-जाते रास्ते में अपने पिता से कहा कि वह माता के दरबार मे अपनी जीभ काटकर चढ़ाएगा, लेकिन उन्होंने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया.

पिता महताब जाटव का कहना है- "अक्सर सतीश कहता रहता था. एक दिन वह काली माता के दरबार मे अपनी जीभ काटकर चढ़ाएगा. इसलिए मेंने उसकी बात पर गौर नहीं किया था. आज एक श्रद्धालु रामनिवास शर्मा पूजा करने काली माता के दरबार मे पहुंचे तो, कहाँ पर एक युवक खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर लगते ही थाने से एएसआई योगेंद्र भदौरिया मौके पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें...

उन्होंने युवक को बेहोशी की हालत में जमीन से उठाकर वाहन में रखा और उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए. यहां पर उसे भर्ती कराया गया है. एएसआई योगेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आज सुबह एक युवक बेहोशी की हालत में काली माता के दरबार मे मिला है. पूछताछ करने पर पता चला कि, इस युवक का नाम सतीश जाटव निवासी तिवारी का पुरा है. उसकी जीभ कटी हुई है. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी वह बोलने की स्थिति में नहीं है. उसने किन कारणों के चलते जीभ काटी है, इसकी जांच की जा रही है.

मुरैना माता बसैया मंदिर पर भक्त ने चढ़ाई जीभ

मुरैना। जिले में आज माता बसैया मंदिर में भक्ति की पराकाष्ठा सामने आई है. यहां पर एक भक्त ने अपनी जीभ काटकर माता के दरवार में चढ़ा दी. सुबह माता के दर्शन करने पहुंचे अन्य भक्तों ने उसे बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ देखा, तो पुलिस को खबर दी. पुलिस ने उसे वाहन में रखकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. युवक ने माता की भक्ति से प्रेरित होकर अपनी जीभ काटी है, या फिर कोई अन्य वजह है. फिलहाल, इस बात का पता नही चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार जिले के माता बसैया थानां क्षेत्र में काली माता का प्राचीन मंदिर है. आज सोमवार की सुबह तिवारी का पुरा निवासी सतीश पुत्र मेहताब सिंह जाटव घर से माता बसैया मंदिर जाने की कहकर निकला था. उसने जाते-जाते रास्ते में अपने पिता से कहा कि वह माता के दरबार मे अपनी जीभ काटकर चढ़ाएगा, लेकिन उन्होंने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया.

पिता महताब जाटव का कहना है- "अक्सर सतीश कहता रहता था. एक दिन वह काली माता के दरबार मे अपनी जीभ काटकर चढ़ाएगा. इसलिए मेंने उसकी बात पर गौर नहीं किया था. आज एक श्रद्धालु रामनिवास शर्मा पूजा करने काली माता के दरबार मे पहुंचे तो, कहाँ पर एक युवक खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर लगते ही थाने से एएसआई योगेंद्र भदौरिया मौके पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें...

उन्होंने युवक को बेहोशी की हालत में जमीन से उठाकर वाहन में रखा और उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए. यहां पर उसे भर्ती कराया गया है. एएसआई योगेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आज सुबह एक युवक बेहोशी की हालत में काली माता के दरबार मे मिला है. पूछताछ करने पर पता चला कि, इस युवक का नाम सतीश जाटव निवासी तिवारी का पुरा है. उसकी जीभ कटी हुई है. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी वह बोलने की स्थिति में नहीं है. उसने किन कारणों के चलते जीभ काटी है, इसकी जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 17, 2023, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.