ETV Bharat / state

Morena News: शमशान में लगा टिनशेड टूटा, तेज बारिश में तिरपाल लगाकर किया अंतिम संस्कार, देखें वीडियो - टीनशेड लगाकर अंतिम संस्कार

मुरैना जिले के मनोहरपुरा गांव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोग बीच बारिश के बीच अपने का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. बारिश से बचने के लिए ग्रामीणों ने तिरपाल का उपयोग किया. देखें वीडियो

Morena News Shamshan Viral Video
मनोहरपुरा गांव का शमशान जर्जर हालात में है
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 7:37 PM IST

तेज बारिश के बीच अंतिम संस्कार करते हुए ग्रामीण

मुरैना। मुक्तिधाम को लोग शांति का क्षेत्र माना जाता है, लेकिन गांव इलाकों में पंचायतों की लापरवाही के चलते शांति मिलना मुश्किल हो जाता है. मुरैना जिले के कंहारपुरा पंचायत के मनोहरपुरा गांव का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. गांव में एक बुजुर्ग महिला का निधन हो गया, लेकिन परिजनों को उसका अंतिम संस्कार करने के लिए कई तामझाम जोड़ने पड़े. टीनशेड न होने पर बरसात के कारण गांव के लोगों ने तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार किया. इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

जर्जर हालत में मुक्ति का धाम: मुरैना जिले के मनोहरपुरा गांव का मुक्तिधाम पूरी तरह से जर्जर हालत में है. जहाँ टिनशेड और चबूतरा टूट चुका है. ऐसे में मृतक के परिजनों को तिरपाल लगाकर ही अंतिम संस्कार करना पड़ा. महज यह हालात मनोहरपुरा के नहीं है बल्कि पहाड़गढ़ पंचायत के भी यही हालात है.

जहां आज तक टिनशेड लगाए ही नहीं गए हैं. इस मामले में जब कलेक्टर अंकित अस्थाना से बात की तो उनका कहना था- ये मामला मेरे संज्ञान में आया इसको दिखवाया जा रहा है, जांच कराकर जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें...

Dengue Malaria Outbreak: बुरहानपुर के बोहरड़ा गांव में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप, 55 लोग अस्पताल में भर्ती, इलाके में दहशत

ग्वालियर में CM ने नर्सिंग छात्रों से की मुलाकात, परीक्षाएं नहीं हो पाने से परेशान छात्र, आत्महत्या करने की दी चेतावनी


आपको बता दें कि मनोहरपुरा गांव की रहने वाली 72 साल की जावित्री धाकड़ पिछले कई दिनों से बीमार थी. उनका ग्वालियर अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. बीती रात को जावित्री का निधन हो गया, जहां आज सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया.

गांव के मुक्तिधाम के हालात ऐसे थे कि यहां बरसात के बीच अंतिम संस्कार कर पाना संभव नहीं था. बारिश भी लगातार हो रही थी. मुक्तिधाम तक परिजन और ग्रामीण अंतिम यात्रा लेकर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने नसेनी लगाकर मुक्तिधाम के ऊपर पहले बड़ी-बड़ी तिरपाल लगाकर चारों तरफ से कवर किया गया.

इसके बाद लकड़ी कंडे लगाए. इसके बाद टिनशेड लगाए गए. तिरपाल और टिनशेड लगाकर ही अंतिम संस्कार किया जा सका. इस बीच ग्रामीणों ने आक्रोश भी नजर आ रहा था.

उधर पहाड़गढ़ पंचायत में भी यही हालात है। जहां दो मुक्तिधाम बने हुए हैं, लेकिन एक पर भी टिनशेड नहीं कराया गया है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को खुले में ही अंतिम संस्कार करना पड़ता है. तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार के दौरान किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया.

तेज बारिश के बीच अंतिम संस्कार करते हुए ग्रामीण

मुरैना। मुक्तिधाम को लोग शांति का क्षेत्र माना जाता है, लेकिन गांव इलाकों में पंचायतों की लापरवाही के चलते शांति मिलना मुश्किल हो जाता है. मुरैना जिले के कंहारपुरा पंचायत के मनोहरपुरा गांव का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. गांव में एक बुजुर्ग महिला का निधन हो गया, लेकिन परिजनों को उसका अंतिम संस्कार करने के लिए कई तामझाम जोड़ने पड़े. टीनशेड न होने पर बरसात के कारण गांव के लोगों ने तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार किया. इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

जर्जर हालत में मुक्ति का धाम: मुरैना जिले के मनोहरपुरा गांव का मुक्तिधाम पूरी तरह से जर्जर हालत में है. जहाँ टिनशेड और चबूतरा टूट चुका है. ऐसे में मृतक के परिजनों को तिरपाल लगाकर ही अंतिम संस्कार करना पड़ा. महज यह हालात मनोहरपुरा के नहीं है बल्कि पहाड़गढ़ पंचायत के भी यही हालात है.

जहां आज तक टिनशेड लगाए ही नहीं गए हैं. इस मामले में जब कलेक्टर अंकित अस्थाना से बात की तो उनका कहना था- ये मामला मेरे संज्ञान में आया इसको दिखवाया जा रहा है, जांच कराकर जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें...

Dengue Malaria Outbreak: बुरहानपुर के बोहरड़ा गांव में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप, 55 लोग अस्पताल में भर्ती, इलाके में दहशत

ग्वालियर में CM ने नर्सिंग छात्रों से की मुलाकात, परीक्षाएं नहीं हो पाने से परेशान छात्र, आत्महत्या करने की दी चेतावनी


आपको बता दें कि मनोहरपुरा गांव की रहने वाली 72 साल की जावित्री धाकड़ पिछले कई दिनों से बीमार थी. उनका ग्वालियर अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. बीती रात को जावित्री का निधन हो गया, जहां आज सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया.

गांव के मुक्तिधाम के हालात ऐसे थे कि यहां बरसात के बीच अंतिम संस्कार कर पाना संभव नहीं था. बारिश भी लगातार हो रही थी. मुक्तिधाम तक परिजन और ग्रामीण अंतिम यात्रा लेकर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने नसेनी लगाकर मुक्तिधाम के ऊपर पहले बड़ी-बड़ी तिरपाल लगाकर चारों तरफ से कवर किया गया.

इसके बाद लकड़ी कंडे लगाए. इसके बाद टिनशेड लगाए गए. तिरपाल और टिनशेड लगाकर ही अंतिम संस्कार किया जा सका. इस बीच ग्रामीणों ने आक्रोश भी नजर आ रहा था.

उधर पहाड़गढ़ पंचायत में भी यही हालात है। जहां दो मुक्तिधाम बने हुए हैं, लेकिन एक पर भी टिनशेड नहीं कराया गया है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को खुले में ही अंतिम संस्कार करना पड़ता है. तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार के दौरान किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.