ETV Bharat / state

Morena News: जौरा सिविल अस्पताल की नर्स ने किया सुसाइड का प्रयास, जिला अस्पताल में भर्ती, अब हालत खतरे से बाहर - मीडियाकर्मियों पर वसूली का आरोप

मुरैना जिले के जौरा सिविल अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में तैनात फिमेल नर्स ने सुसाइड करने की कोशिश की. बेहोशी की हालत में उसे मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

Jaura Civil Hospital nurse attempted suicide
नर्स ने किया सुसाइड का प्रयास, जिला अस्पताल में भर्ती
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 3:33 PM IST

मुरैना। जिले के जौरा सिविल अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड की नर्स द्वारा सुसाइड करने की कोशिश के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि अवैध वसूली की शिकायत पर सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा बीते रोज जौरा अस्पताल का निरीक्षण करने गए थे. सीएमएचओ के जौरा से निकलते ही स्टॉफ नर्स ने सुसाइड की कोशिश की. उसे बेहोशी की हालत में जौरा से मुरैना जिला अस्पताल लाया गया. यहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. इस मामले में सीएमएचओ ने जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

मीडियाकर्मियों पर वसूली का आरोप : होश में आते ही नर्स ने जौरा के कुछ पत्रकारों पर महीनादारी मांगने का आरोप लगाया है. नर्स का कहना है कि जौरा के तीन पत्रकार कुछ दिनों से पैसों की डिमांड कर रहे थे. पैसे नहीं देने पर वे गलत आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं. इससे वह डिप्रेशन में आकर बेहोश हो गई. नर्स का कहना है कि उसने कुछ खाया नहीं है, बल्कि टेंशन में बेहोश हुई है. नर्स ने कहा कि जब मेरी आंख खुली तो उसने खुद को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती पाया.

जांच के लिए कमेटी का गठन : इधर, इस मामले में सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा का कहना है कि विगत कुछ दिनों से मीडियाकर्मी व अन्य समाजसेवियों के माध्यम से शिकायतें मिल रही थीं कि जौरा अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में स्टॉफ नर्स द्वारा प्रसूताओं से अवैध वसूली की जा रही है. इसकी जांच करने वह जौरा अस्पताल गए थे. वहां कुछ मीडियाकर्मी उनकी बार-बार बाइट ले रहे थे. इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

बदमाशों का बाजार से निकाला जुलूस : मुरैना जिले की जौरा थाना पुलिस ने चार बदमाशों का पूरे बाजार में जुलूस निकाला. हथकड़ी लगे हुए चार युवकों को लेकर पुलिस गुजरी तो देखने के लिए सड़क किनारे भीड़ जुट गई. दरअसल, जौरा थाना पुलिस ने सोमवार रात एक पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रचते हुए चार बदमाशों को पकड़ा है. जिनको मेडिकल कराने के लिए पुलिस थाने से लेकर अस्पताल तक पैदल लेकर गई. बदमाश बेहद शातिर हैं, जिन पर पूर्व से अपराध दर्ज हैं. तलाशी लेने पर तीन बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के कट्टे और पांच जिंदा राउंड बरामद किए गए. इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है कि पुलिस का वाहन खराब होने के कारण उनको पैदल ले जाया गया.

मुरैना। जिले के जौरा सिविल अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड की नर्स द्वारा सुसाइड करने की कोशिश के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि अवैध वसूली की शिकायत पर सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा बीते रोज जौरा अस्पताल का निरीक्षण करने गए थे. सीएमएचओ के जौरा से निकलते ही स्टॉफ नर्स ने सुसाइड की कोशिश की. उसे बेहोशी की हालत में जौरा से मुरैना जिला अस्पताल लाया गया. यहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. इस मामले में सीएमएचओ ने जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

मीडियाकर्मियों पर वसूली का आरोप : होश में आते ही नर्स ने जौरा के कुछ पत्रकारों पर महीनादारी मांगने का आरोप लगाया है. नर्स का कहना है कि जौरा के तीन पत्रकार कुछ दिनों से पैसों की डिमांड कर रहे थे. पैसे नहीं देने पर वे गलत आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं. इससे वह डिप्रेशन में आकर बेहोश हो गई. नर्स का कहना है कि उसने कुछ खाया नहीं है, बल्कि टेंशन में बेहोश हुई है. नर्स ने कहा कि जब मेरी आंख खुली तो उसने खुद को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती पाया.

जांच के लिए कमेटी का गठन : इधर, इस मामले में सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा का कहना है कि विगत कुछ दिनों से मीडियाकर्मी व अन्य समाजसेवियों के माध्यम से शिकायतें मिल रही थीं कि जौरा अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में स्टॉफ नर्स द्वारा प्रसूताओं से अवैध वसूली की जा रही है. इसकी जांच करने वह जौरा अस्पताल गए थे. वहां कुछ मीडियाकर्मी उनकी बार-बार बाइट ले रहे थे. इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

बदमाशों का बाजार से निकाला जुलूस : मुरैना जिले की जौरा थाना पुलिस ने चार बदमाशों का पूरे बाजार में जुलूस निकाला. हथकड़ी लगे हुए चार युवकों को लेकर पुलिस गुजरी तो देखने के लिए सड़क किनारे भीड़ जुट गई. दरअसल, जौरा थाना पुलिस ने सोमवार रात एक पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रचते हुए चार बदमाशों को पकड़ा है. जिनको मेडिकल कराने के लिए पुलिस थाने से लेकर अस्पताल तक पैदल लेकर गई. बदमाश बेहद शातिर हैं, जिन पर पूर्व से अपराध दर्ज हैं. तलाशी लेने पर तीन बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के कट्टे और पांच जिंदा राउंड बरामद किए गए. इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है कि पुलिस का वाहन खराब होने के कारण उनको पैदल ले जाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.