ETV Bharat / state

Morena Murder And Suicide Case: पति ने की पत्नी की हत्या फिर फांसी के फंदे से झूला, जांच में जुटी पुलिस - मुरैना सुसाइड केस

Morena Murder And Suicide Case: मुरैना जिले में पति-पत्नी की मौत के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. गांव वाले दौड़कर इनके घर पहुंचे. इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया. दिमनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने परिजनों से पूछतछ शुरू कर दी है.

Morena Murder And Suicide Case
मुरैना में पति ने की पत्नी की हत्या फिर फांसी के फंदे से झूला
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 10:42 PM IST

मुरैना। जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंगापुर भटारी गांव में शनिवार को कल्लू जाटव नामक युवक ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी. (Morena Murder And Suicide Case) इसके बाद जेल जाने के भय से पति खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया. घर के अंदर से मासूम बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजनों मौके पर पहुंचे, तो घटना का पता लगा. इसके बाद उन्होंने पुलिस को खबर दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को फंदे से नीचे उतारा और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

Morena Murder And Suicide Case
मुरैना में पति ने की पत्नी की हत्या फिर फांसी के फंदे से झूला

नोंक-झोंक के बाद हुई मारपीट: घटना गंगापुर भटारी गांव की है. कल्लू जाटव पेशे से मजदूरी का काम करता था. किसी बात को लेकर पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था. शनिवार की सुबह उसकी पत्नी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मायके जा रही थी. बैग लेकर तैयार थी. पति कल्लू ने कहा कि मायके जाने की बड़ी जल्दी है. मेरे लिए खाना तो बना जा. उसने कह दिया कि मैं तो जा रही हूं तुम खाना खुद बनाते रहना. इसी बात पर पति-पत्नी के बीच कहा-सुनी और नोंक-झोंक हो गई. गुस्साए पति कल्लू ने अपनी पत्नी की मारपीट कर दी.

Morena Murder And Suicide Case
मुरैना हत्याकांड एंड सुसाइड केस

Morena Murder: 50 हजार की उधारी लेना युवक को पड़ा महंगा, पैसे वापस नहीं करने पर उतारा मौत के घाट

पैरों तले घिसकी जमीन: पत्नी ने पति पर हाथ उठाया तो कल्लू ने उसका गला घोट दिया. इस सीन को देखकर आरोपी पति कल्लू जेल जाने के भय से घबरा गया और उसने आनन-फानन में बिजली के तार का फंदा बनाया और खुद फांसी लगा ली. कुछ देर बाद घर के अंदर से अचानक मासूम बच्चे की रोने की आवाज आने लगी. इसे सुनकर परिजनों को शंका हुई तो उन्होंने घर के अंदर घुस कर देखा. जैसे ही उनकी नजर कमरे के अंदर पड़ी, उनके पैरों तले जमीन घिसक गई. कमरे के अंदर पत्नी जमीन पर पड़ी थी और कल्लू का शव फंदे से झूल रहा था.

मुरैना। जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंगापुर भटारी गांव में शनिवार को कल्लू जाटव नामक युवक ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी. (Morena Murder And Suicide Case) इसके बाद जेल जाने के भय से पति खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया. घर के अंदर से मासूम बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजनों मौके पर पहुंचे, तो घटना का पता लगा. इसके बाद उन्होंने पुलिस को खबर दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को फंदे से नीचे उतारा और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

Morena Murder And Suicide Case
मुरैना में पति ने की पत्नी की हत्या फिर फांसी के फंदे से झूला

नोंक-झोंक के बाद हुई मारपीट: घटना गंगापुर भटारी गांव की है. कल्लू जाटव पेशे से मजदूरी का काम करता था. किसी बात को लेकर पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था. शनिवार की सुबह उसकी पत्नी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मायके जा रही थी. बैग लेकर तैयार थी. पति कल्लू ने कहा कि मायके जाने की बड़ी जल्दी है. मेरे लिए खाना तो बना जा. उसने कह दिया कि मैं तो जा रही हूं तुम खाना खुद बनाते रहना. इसी बात पर पति-पत्नी के बीच कहा-सुनी और नोंक-झोंक हो गई. गुस्साए पति कल्लू ने अपनी पत्नी की मारपीट कर दी.

Morena Murder And Suicide Case
मुरैना हत्याकांड एंड सुसाइड केस

Morena Murder: 50 हजार की उधारी लेना युवक को पड़ा महंगा, पैसे वापस नहीं करने पर उतारा मौत के घाट

पैरों तले घिसकी जमीन: पत्नी ने पति पर हाथ उठाया तो कल्लू ने उसका गला घोट दिया. इस सीन को देखकर आरोपी पति कल्लू जेल जाने के भय से घबरा गया और उसने आनन-फानन में बिजली के तार का फंदा बनाया और खुद फांसी लगा ली. कुछ देर बाद घर के अंदर से अचानक मासूम बच्चे की रोने की आवाज आने लगी. इसे सुनकर परिजनों को शंका हुई तो उन्होंने घर के अंदर घुस कर देखा. जैसे ही उनकी नजर कमरे के अंदर पड़ी, उनके पैरों तले जमीन घिसक गई. कमरे के अंदर पत्नी जमीन पर पड़ी थी और कल्लू का शव फंदे से झूल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.