मुरैना। जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंगापुर भटारी गांव में शनिवार को कल्लू जाटव नामक युवक ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी. (Morena Murder And Suicide Case) इसके बाद जेल जाने के भय से पति खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया. घर के अंदर से मासूम बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजनों मौके पर पहुंचे, तो घटना का पता लगा. इसके बाद उन्होंने पुलिस को खबर दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को फंदे से नीचे उतारा और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
नोंक-झोंक के बाद हुई मारपीट: घटना गंगापुर भटारी गांव की है. कल्लू जाटव पेशे से मजदूरी का काम करता था. किसी बात को लेकर पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था. शनिवार की सुबह उसकी पत्नी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मायके जा रही थी. बैग लेकर तैयार थी. पति कल्लू ने कहा कि मायके जाने की बड़ी जल्दी है. मेरे लिए खाना तो बना जा. उसने कह दिया कि मैं तो जा रही हूं तुम खाना खुद बनाते रहना. इसी बात पर पति-पत्नी के बीच कहा-सुनी और नोंक-झोंक हो गई. गुस्साए पति कल्लू ने अपनी पत्नी की मारपीट कर दी.
Morena Murder: 50 हजार की उधारी लेना युवक को पड़ा महंगा, पैसे वापस नहीं करने पर उतारा मौत के घाट
पैरों तले घिसकी जमीन: पत्नी ने पति पर हाथ उठाया तो कल्लू ने उसका गला घोट दिया. इस सीन को देखकर आरोपी पति कल्लू जेल जाने के भय से घबरा गया और उसने आनन-फानन में बिजली के तार का फंदा बनाया और खुद फांसी लगा ली. कुछ देर बाद घर के अंदर से अचानक मासूम बच्चे की रोने की आवाज आने लगी. इसे सुनकर परिजनों को शंका हुई तो उन्होंने घर के अंदर घुस कर देखा. जैसे ही उनकी नजर कमरे के अंदर पड़ी, उनके पैरों तले जमीन घिसक गई. कमरे के अंदर पत्नी जमीन पर पड़ी थी और कल्लू का शव फंदे से झूल रहा था.