ETV Bharat / state

Morena Loot Case: दवा लेने जा रहे किशोर पर महिला ने लगाया मंगलसूत्र लूट का आरोप, दबंगो ने जमकर बेल्ट से पीटा, देखें Video

दबंगो द्वारा किशोर को बेल्ट से पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो मुरैना जिले का है. किशोर पर मंगलसूत्र लूटने का आरोप लगा है. लेकिन पुलिस के पास इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है.(morena robbery case) (morena viral video)(morena Loot Case)

Loot Case Morena crime news
मुरैना क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 1:47 PM IST

मुरैना। वृद्ध पिता की दवा लेने सबलगढ़ जा रहे 15 वर्षीय किशोर पर बधरेंटा गांव की महिला ने मंगलसूत्र लूटने का आरोप लगाया है. इसके बाद महिला के परिवार के युवकाें ने दलित किशोर की बेल्ट से मारपीट की. बाद में किशोर का पिता भी पहुंच गया, जहां वह हाथ जोड़कर बेटे को छोड़ देने की अपील करता रहा. इसके बाद भी दबंग नहीं माने. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कैलारस थाना पुलिस ने बताया कि, इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.(morena robbery case) (morena viral video)(morena Loot Case)

मुरैना दबंगो ने किशोर को बेल्ट से पीटा

मंगलसूत्र लूटने का आरोप: मारपीट की घटना शुक्रवार के दिन की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, रायपुर में रहने वाले दलित परिवार का बेटा 11 बजे के आसपास अपने पिता की दवाई लेने के लिए सबलगढ़ जा रहा था. इस दौरान बधरेंटा नहर के पास चारे का बोझ लेकर खड़ी महिला ने किशोर को आवाज देकर कुछ सामान ऊठाने के लिए बुलाया, इसके बाद उसी पर मंगलसूत्र लूटने का आरोप लगा दिया.

Chhindwada Loot Case: बस स्टैंड से दिनदहाड़े रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

बंधक बनाकर बैठाया: सूचना के बाद किशोर का वृद्ध पिता भी मौके पर पहुंचा, जहां बेटे से मारपीट कर रहे दबंगों से पिता ने हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन दबंगों ने वृद्ध पिता की विनती तक नहीं सुनी और बेल्ट से पीटते रहे. बाद में महिला के परिजन ने किशोर को अपने यहां बंधक बनाकर बैठा लिया और वृद्ध पिता से 40 हजार रुपए लेकर उसके बेटे को छोड़ा. (morena robbery case) (morena viral video)(morena Loot Case)

मुरैना। वृद्ध पिता की दवा लेने सबलगढ़ जा रहे 15 वर्षीय किशोर पर बधरेंटा गांव की महिला ने मंगलसूत्र लूटने का आरोप लगाया है. इसके बाद महिला के परिवार के युवकाें ने दलित किशोर की बेल्ट से मारपीट की. बाद में किशोर का पिता भी पहुंच गया, जहां वह हाथ जोड़कर बेटे को छोड़ देने की अपील करता रहा. इसके बाद भी दबंग नहीं माने. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कैलारस थाना पुलिस ने बताया कि, इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.(morena robbery case) (morena viral video)(morena Loot Case)

मुरैना दबंगो ने किशोर को बेल्ट से पीटा

मंगलसूत्र लूटने का आरोप: मारपीट की घटना शुक्रवार के दिन की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, रायपुर में रहने वाले दलित परिवार का बेटा 11 बजे के आसपास अपने पिता की दवाई लेने के लिए सबलगढ़ जा रहा था. इस दौरान बधरेंटा नहर के पास चारे का बोझ लेकर खड़ी महिला ने किशोर को आवाज देकर कुछ सामान ऊठाने के लिए बुलाया, इसके बाद उसी पर मंगलसूत्र लूटने का आरोप लगा दिया.

Chhindwada Loot Case: बस स्टैंड से दिनदहाड़े रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

बंधक बनाकर बैठाया: सूचना के बाद किशोर का वृद्ध पिता भी मौके पर पहुंचा, जहां बेटे से मारपीट कर रहे दबंगों से पिता ने हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन दबंगों ने वृद्ध पिता की विनती तक नहीं सुनी और बेल्ट से पीटते रहे. बाद में महिला के परिजन ने किशोर को अपने यहां बंधक बनाकर बैठा लिया और वृद्ध पिता से 40 हजार रुपए लेकर उसके बेटे को छोड़ा. (morena robbery case) (morena viral video)(morena Loot Case)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.