मुरैना। जिले में कृषि विज्ञान केंद्र लगातार किसानों को उन्नत तकनीक से रूबरू कराने व फसलों का उत्पादन और आय बढ़ाने का काम कर रहा है. जिसका असर धीरे-धीरे दिखाई देने लगा है, इसी के साथ विविधीकरण की सहायता से भी युवा किसानों की आय बढ़ाने का काम किया जा रहा है. जिसको लेकर मुरैना के कृषि विज्ञान केंद्र को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ केंद्र होने का पुरस्कार मिला है.
इसके तहत दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जिले के प्रमुख कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर एसपी सिंह को प्रशंसा पत्र सहित आउटलुक स्वराज पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
कृषि विज्ञान केंद्र में जिले के युवा किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन सहित अन्य तरीकों को युवा किसान आजमा रहे हैं. इन योजनाओं के साथ ही केंद्र में आर्या योजना, निखरा योजना सहित स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिए युवाओं को कौशल को बढ़ाकर उन्हें रोजगार दिए जाने पर भी काफी काम हो रहा है.
इसमें 15 साल से 25 साल तक के युवाओं को फोकस किया जा रहा है. इसी के साथ कौशल उन्नयन में एक महीने के प्रशिक्षण के बाद थर्ड पार्टी से परीक्षा का आयोजन करा कर उसमें पास होने वालों को रोजगार के लिए बैंक से लोन दिलाने की व्यवस्था की जाती है. इसके अलावा विविधीकरण की गतिविधियों के माध्यम से जिले के अधिक युवाओं को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण देकर आमदनी अर्जित करने की योग बनाया है.
आउटलुक मैगजीन व स्वराज ट्रैक्टर ने 2019-20 में देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों की गतिविधियों का जायजा लेने के बाद ये पाया कि मुरैना के कृषि विज्ञान केंद्र ने तीन से चार प्रकार की गतिविधियां संचालित कर जिले में फसल के उत्पादन व किसानों की आय बढ़ाने का काम किया है.