मुरैना। जिले में इन दिनों एमएसपी पर गेहूं की खरीद का काम बंद पड़ा हुआ है. जिससे किसान काफी परेशान हैं. जिले के 77 खरीद केंद्रों में से 38 केंद्रों पर तो किसान अभी तक उपस्थिति दर्ज कराने तक नहीं पहुंचे हैं. वहीं, जिले में अब तक 11,766 क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है और यह 39 फसल खरीद केंद्रों में खरीदे गए हैं.
- 1 लाख 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य
जिले में इस बार 15 मई तक 1 लाख 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदी के लक्ष्य रखा गया है, वर्तमान में खरीदे गए गेहूं की स्थिति को देखते हुए लगता है कि सरकार खरीदी के इस आंकड़ें को पूरा नहीं कर पाएगी. जानकारी के मुताबिक, इस साल एमएसपी पर गेहूं बेचने के लिए 38 हजार 224 किसानों ने पंजीकरण कराया था. साथ ही कृषि उपज मंडी में इस बार सरसों के रेट 5300-5400 रुपए प्रति क्विंटल होने के कारण किसान अभी खरीद केंद्रों पर सरसों बेचने नहीं आए हैं, क्योंकि सरकार द्वारा तय एमएसपी के अनुसार, एक क्विंटल पर किसानों को 800 रुपए का घाटा हो रहा है
टूटा रिकॉर्ड: 24 घंटे में 11,045 नये कोरोना के मामले, 60 संक्रमितों की मौत
- प्रदेश में कितना खरीदा गया गेहूं
प्रदेश में अब तक 3 लाख 6 हजार किसानों से 21.90 लाख टन गेहूं खरीदा जा चुका है. प्रदेश सरकार यहां किसानों से 1975 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से गेहूं खरीद कर रही है.