ETV Bharat / state

MP News: इस नगरपालिका में दो CMO, दफ्तर में अगल-बगल कुर्सियां लगाकर बैठ रहे दोनों, कर्मचारी असमंजस में, देखें क्या है मामला

मुरैना जिले की अंबाह नगर पालिका में दो-दो सीएमओ तैनात हैं. दोनों एक ही चैंबर में अगल-बगल में कुर्सियां लगाकर बैठ रहे हैं. ऐसी स्थिति बनने से नगरपालिका कर्मचारी और जनता असमंजस में है. नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ ही जनता भी भ्रमित है कि आखिर किस सीएमओ के पास अधिकार हैं.

Ambah Municipality has two CMO
अंबाह नगरपालिका में दो CMO, कर्मचारी असमंजस में
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 2:09 PM IST

अंबाह नगरपालिका में दो CMO, कर्मचारी असमंजस में

मुरैना। अंबाह नगरपालिका परिषद में पदस्थ कर्मचारी इन दिनों बड़े परेशान हैं. दरअसल, यहां पदस्थ सीएमओ शाबिर कौशर अपना स्थानांतरण होने के बाद कोर्ट चले गए और रिलीव नहीं हुए. इधर, शासन के आदेश पर भांडेर से स्थानांतरित होकर आए नए CMO हनुमंत सिंह भदौरिया ने भी चार्ज ले लिया है. अब दोनों सीएमओ एक ही चेंबर में दो-दो कुर्सियां रखकर बैठे रहते हैं. परिषद में सीएमओ पद को लेकर जारी ये घमासान कर्मचारियों के लिए मुसीबत बन गया है.

कोर्ट में पहुंचा मामला : शाबिर कौशर का स्थानांतरण शासन ने दतिया जिले के भांडेर कर दिया. भांडेर के सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया को अंबाह नगर पालिका भेज दिया. लेकिन स्थानांतरण आदेश जारी होते ही शाबिर कौशर कोर्ट चले गए और वह अंबाह नगर पालिका से रिलीव होने के बजाय सीएमओ चैंबर में कुर्सी पर बैठ रहे हैं. इधर, भांडेर से रिलीव होकर आए सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया भी अंबाह पहुंच गए और उन्होंने नगरपालिका सीएमओ के चैंबर में अपनी कुर्सी डलवा ली है. हालात यह है कि सुबह होते ही दोनों सीएमओ एक ही चैंबर में अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठ जाते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

जनता भी असमंजस में : अब नगरपालिका के कर्मचारियों के सामने असमंजस यह है कि वे किसका आदेश मानें, किसका न मानें. वहीं अम्बाह की जनता भी परेशान है. नागरिक अपनी समस्या लेकर जाते हैं तो किसको सुनाएं. नगर पालिका परिषद के ठेकेदारों की फाइलें अटकी पड़ी हैं और कस्बे में काम रुके पड़े हैं. इस समस्या का जल्द निराकरण नहीं हुआ तो आगामी दिनों में कर्मचारी और जनता के लिए बड़ी परेशानी खड़ी होने वाली है. लोगों का कहना है कि शासन को जल्द ही इस समस्या का निपटारा करना चाहिए.

अंबाह नगरपालिका में दो CMO, कर्मचारी असमंजस में

मुरैना। अंबाह नगरपालिका परिषद में पदस्थ कर्मचारी इन दिनों बड़े परेशान हैं. दरअसल, यहां पदस्थ सीएमओ शाबिर कौशर अपना स्थानांतरण होने के बाद कोर्ट चले गए और रिलीव नहीं हुए. इधर, शासन के आदेश पर भांडेर से स्थानांतरित होकर आए नए CMO हनुमंत सिंह भदौरिया ने भी चार्ज ले लिया है. अब दोनों सीएमओ एक ही चेंबर में दो-दो कुर्सियां रखकर बैठे रहते हैं. परिषद में सीएमओ पद को लेकर जारी ये घमासान कर्मचारियों के लिए मुसीबत बन गया है.

कोर्ट में पहुंचा मामला : शाबिर कौशर का स्थानांतरण शासन ने दतिया जिले के भांडेर कर दिया. भांडेर के सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया को अंबाह नगर पालिका भेज दिया. लेकिन स्थानांतरण आदेश जारी होते ही शाबिर कौशर कोर्ट चले गए और वह अंबाह नगर पालिका से रिलीव होने के बजाय सीएमओ चैंबर में कुर्सी पर बैठ रहे हैं. इधर, भांडेर से रिलीव होकर आए सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया भी अंबाह पहुंच गए और उन्होंने नगरपालिका सीएमओ के चैंबर में अपनी कुर्सी डलवा ली है. हालात यह है कि सुबह होते ही दोनों सीएमओ एक ही चैंबर में अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठ जाते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

जनता भी असमंजस में : अब नगरपालिका के कर्मचारियों के सामने असमंजस यह है कि वे किसका आदेश मानें, किसका न मानें. वहीं अम्बाह की जनता भी परेशान है. नागरिक अपनी समस्या लेकर जाते हैं तो किसको सुनाएं. नगर पालिका परिषद के ठेकेदारों की फाइलें अटकी पड़ी हैं और कस्बे में काम रुके पड़े हैं. इस समस्या का जल्द निराकरण नहीं हुआ तो आगामी दिनों में कर्मचारी और जनता के लिए बड़ी परेशानी खड़ी होने वाली है. लोगों का कहना है कि शासन को जल्द ही इस समस्या का निपटारा करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.