मुरैना। जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र के पीपर खेड़ा गांव निवासी रामसिया माहौर ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में पीड़ित ने परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि विगत दो साल पहले उसका मवेशी चोरी हो गया था. इस पर सरायछोला थाने में मामला दर्ज कराया था. मवेशी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज लोगों ने दलित युवक की पिटाई कर दी. आरोपियों ने मारपीट करते हुए युवक के दोनों पैर तोड़ दिए और उसकी संपत्ति पर भी कब्जा कर लिया. आरोप है कि दबंग अब युवक को गांव से निकालने की धमकी दे रहे हैं. (Morena collectorate office)
Gwalior News: BJP सांसद के पास पहुंचे व्यापारी, इच्छा मृत्यु की मांग... जानिए क्या है वजह
ये है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र के पीपर खेड़ा गांव निवासी रामसिया माहौर का विगत दो साल पहले उसका मवेशी चोरी हो गया था, जिसको लेकर उससे आरोपियों ने मारपीट की. पीड़ित ने बताया कि मेरी पत्नी व बच्चे कहीं मजदूरी करने जाते है तो दबंग उनसे मारपीट करते हैं. मामले को लेकर एडीएम नरोत्तम भार्गव ने बताया कि रामसिया माहौर ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया है. इसमें परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने मवेशी चोरी कराई है. उसकी मारपीट कर पैर तोड़ दिए. जमीन पर कब्जा कर किया है. एडीएम ने कहा कि पुलिस को निर्देशित किया है कि यदि मामले में सच्चाई है तो तत्काल कार्रवाई करें. (Morena victim demanded euthanasia) (morena crime news)