ETV Bharat / state

अजब MP की गजब पुलिस, फरियादी को ही बना दिया आरोपी, चर्चा का विषय बनी ये कार्रवाई

मुरैना में बीते दिन एक दलित परिवार ने कुछ दबंगों पर उनसे मारपीट करने और उनकी झोपड़ी जलाने का मामला दर्ज कराया था, इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि मुरैना पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई के बजाए फरियादी को ही आरोपी बना दिया. जिसके बाद पुलिस की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है.

morena dabangs burnt dalits house
दलित परिवार का जलाया घऱ
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 6:00 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 6:30 PM IST

fir copy
एफआईआर की कॉपी

मुरैना। मध्यप्रदेश की पुलिस का भी जवाब नहीं है. आपने गुनाह करने वालों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते और उन पर कार्रवाई करते देखा होगा, लेकिन एमपी के मुरैना में पुलिस ने गुनाह करने वालों की जगह फरियादी को ही आरोपी बना दिया. मुरैना में बीते दिन दबंगों ने दलित परिवार से मारपीट कर उनकी झोपड़ी में आग लगा दी थी. जिसकी शिकायत लेकर दलित परिवार थाने पहुंचा था, जहां पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज तो किया लेकिन एक दूसरी एफआईआर में दबंगों को फरियादी बनाते हुए परिवार को आरोपी बना दिया (morena police fir against complainant).

बीते दिन हुई थी घटना: जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पीपरखेड़ा गांव में बीते रोज दबंग गुर्जर समाज के मनोज, विष्णु, केदार, धर्मा, नागेन्द्र, रामलखन व गीता गुर्जर ने एक राय होकर रामसिया माहौर के परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया था. हमले के दौरान आरोपियों ने न सिर्फ रामसिया की पत्नी, भाई व बेटी को लाठियों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया, बल्कि उनकी झोपड़ी में भी आग लगा दी थी. यही नहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि, आरोपी बंदूकों से फायरिंग करते हुए उनकी आधा दर्जन बकरी और तीन भैंस लूटकर ले गए थे. पीड़ित पक्ष इसकी शिकायत करने सराय छोला थाने पहुंचा, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. इसके बाद पीड़ित रामसिया माहौर घायल हालत में अपने परिवार को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा था. वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सरायछोला थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने करीब 6 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मारपीट और हरिजन एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

dabang beat up dalit family in morena
फरियादी को बनाया आरोपी

मुरैना में दबंगों का आंतक, दलित के घर घुसकर की मारपीट, झोपड़ी में लगाई आग

चर्चा का विषय बनी पुलिस की कार्रवाई: उधर पुलिस ने दूसरी एफआईआर में दबंगों की रिपोर्ट पर रामसिया माहौर और उसके परिजनों को आरोपी बनाते हुए मारपीट का मामला दर्ज किया है (morena police fir against dalit family). पुलिस की यह कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. रामसिया माहौर जो पिछले 6 महीने से दबंगों की प्रताड़ना से तंग होकर राष्ट्रपति से अपने परिवर के साथ इच्छा मृत्यु की मांग कर चुका है, उसे ही पुलिस ने आरोपी बना दिया. लोगों का तो यह भी कहना है कि गांव में रामसिया माहौर के समाज के दो-चार घर हैं. इस गांव में गुर्जर समाज बहुतायत में रहता है. हालांकि जब इस मामले में ASP रायसिंह नरवरिया से चर्चा की तो उन्होंने साफ कह दिया की ये मामला मेरी जानकारी में नहीं है.

fir copy
एफआईआर की कॉपी

मुरैना। मध्यप्रदेश की पुलिस का भी जवाब नहीं है. आपने गुनाह करने वालों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते और उन पर कार्रवाई करते देखा होगा, लेकिन एमपी के मुरैना में पुलिस ने गुनाह करने वालों की जगह फरियादी को ही आरोपी बना दिया. मुरैना में बीते दिन दबंगों ने दलित परिवार से मारपीट कर उनकी झोपड़ी में आग लगा दी थी. जिसकी शिकायत लेकर दलित परिवार थाने पहुंचा था, जहां पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज तो किया लेकिन एक दूसरी एफआईआर में दबंगों को फरियादी बनाते हुए परिवार को आरोपी बना दिया (morena police fir against complainant).

बीते दिन हुई थी घटना: जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पीपरखेड़ा गांव में बीते रोज दबंग गुर्जर समाज के मनोज, विष्णु, केदार, धर्मा, नागेन्द्र, रामलखन व गीता गुर्जर ने एक राय होकर रामसिया माहौर के परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया था. हमले के दौरान आरोपियों ने न सिर्फ रामसिया की पत्नी, भाई व बेटी को लाठियों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया, बल्कि उनकी झोपड़ी में भी आग लगा दी थी. यही नहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि, आरोपी बंदूकों से फायरिंग करते हुए उनकी आधा दर्जन बकरी और तीन भैंस लूटकर ले गए थे. पीड़ित पक्ष इसकी शिकायत करने सराय छोला थाने पहुंचा, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. इसके बाद पीड़ित रामसिया माहौर घायल हालत में अपने परिवार को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा था. वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सरायछोला थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने करीब 6 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मारपीट और हरिजन एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

dabang beat up dalit family in morena
फरियादी को बनाया आरोपी

मुरैना में दबंगों का आंतक, दलित के घर घुसकर की मारपीट, झोपड़ी में लगाई आग

चर्चा का विषय बनी पुलिस की कार्रवाई: उधर पुलिस ने दूसरी एफआईआर में दबंगों की रिपोर्ट पर रामसिया माहौर और उसके परिजनों को आरोपी बनाते हुए मारपीट का मामला दर्ज किया है (morena police fir against dalit family). पुलिस की यह कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. रामसिया माहौर जो पिछले 6 महीने से दबंगों की प्रताड़ना से तंग होकर राष्ट्रपति से अपने परिवर के साथ इच्छा मृत्यु की मांग कर चुका है, उसे ही पुलिस ने आरोपी बना दिया. लोगों का तो यह भी कहना है कि गांव में रामसिया माहौर के समाज के दो-चार घर हैं. इस गांव में गुर्जर समाज बहुतायत में रहता है. हालांकि जब इस मामले में ASP रायसिंह नरवरिया से चर्चा की तो उन्होंने साफ कह दिया की ये मामला मेरी जानकारी में नहीं है.

Last Updated : Dec 14, 2022, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.