मुरैना। जिले के धनेला गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर 2 भाइयों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चल गई. पहले दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. फिर फायरिंग होने लगी. घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है. अब इस फायरिंग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. (Morena Firing Video) पुलिस ने दोनों तरफ से 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
-
#मुरैना। जमीन के लिए 2 भाइयों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुईं, दोनों परिवारों के बीच 10 राउंड से ज्यादा फायर हुए. एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंके गए. इस घटना में एक युवक घायल हो गया है. pic.twitter.com/fm4dKOTrNb
— ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) December 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#मुरैना। जमीन के लिए 2 भाइयों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुईं, दोनों परिवारों के बीच 10 राउंड से ज्यादा फायर हुए. एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंके गए. इस घटना में एक युवक घायल हो गया है. pic.twitter.com/fm4dKOTrNb
— ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) December 30, 2022#मुरैना। जमीन के लिए 2 भाइयों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुईं, दोनों परिवारों के बीच 10 राउंड से ज्यादा फायर हुए. एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंके गए. इस घटना में एक युवक घायल हो गया है. pic.twitter.com/fm4dKOTrNb
— ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) December 30, 2022
2 दिन पहले गांव बैठी थी पंचायत: मामला नूराबाद थाना क्षेत्र के धनेला गांव का है. 7 विश्वा जमीन को लेकर 2 चचेरे भाइयों के बीच विवाद चल रहा था. विवाद को सुलझाने के लिए 2 दिन पहले गांव में पंचायत बैठाई गई थी. पंचायत में दोनों ने अपनी मूक सहमति देते हुए पंचों के फैसले को मान लिया था, लेकिन उनके मन की टीस नहीं निकली और शुक्रवार को उनके बीच फिर विवाद होने लगा. पहले तो उनके बीच गाली-गलौज हुआ. इसके बाद पथराव होने लगा और देखते ही देखते ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी.
8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: बानमौर SDOP दीपाली चंदेरिया ने बताया कि, इस घटना में कई लोग लहू-लुहान हो गए. ताबड़तोड़ हुई गोली बारी किसी ने वीडियो बनाकर शोसल मिडिया पर वायरल कर दिया. गांव में गोलियां चलने की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी वहां से भाग गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नूराबाद सीएससी भेजा. यहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.