मुरैना। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनावों का दौर शुरू होने का समय आ रहा है, वैसे ही कांग्रेस लगातार अब सड़कों पर उतर रही है. आज बीजेपी की सरकार बने हुए 100 दिन पूरे हुए हैं और कांग्रेस इस दिन को काला दिवस मानकर विरोध प्रदर्शक कर रही है, इसकी के चलते मुरैना में भी कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. मुरैना में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को कारण तीन दिन का कर्फ्यू होने के चलते सभी कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर अपने-अपने स्थानों पर रहकर ही विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरीके से लोकतंत्र की हत्या कर प्रदेश में सरकार बनाई, उसके बाद भी जनता आज परेशान है. बीजेपी सरकार के 100 दिन होने पर कांग्रेस ने आज पूरे प्रदेश में इसे काला दिवस के रूप में मानकर विरोध जताया है.
पूरे मध्यप्रदेश में जहां सड़कों पर कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं, वहीं मुरैना में 3 दिन के कर्फ्यू के चलते कांग्रेसी काली पट्टी बांधकर अपने-अपने स्थान और घरों से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस की मानें तो बीजेपी सरकार ने 100 दिन में प्रवेश के लिए कुछ भी नहीं किया. कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में भी प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल रही और प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया.