मुरैना। इस समय पूरे देशभर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि सरकार से लेकर जिला प्रशासन संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सख्ती से निपट रहा है. लेकिन आज हम आपको मुरैना जिले की एक ऐसी तस्वीर दिखाएंगे. जिसमें खुद जिले की कलेक्टर साहिबा और जिला अस्पताल के एक डॉक्टर सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ना तो चेहर पर मास्क है और ना कोरोना का डर. कलेक्टर साहिबा के साथ खड़े साथियों को भी मास्क की जरूरत नहीं है.
![Corona's fear is over](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-04a-collector-arbitrary-spl-pkg-10021_13082020205847_1308f_1597332527_666.jpg)
![Birth day celebration](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-04a-collector-arbitrary-spl-pkg-10021_13082020205847_1308f_1597332527_34.jpg)
खेल मैदान पर कलेक्टर प्रियंका दास और उनके पति ने साथी खिलाड़ी का जन्मदिन मनाया. कलेक्टर प्रियंका दास और उनके पति ने खेल मैदान पर खिलाड़ियों के साथ केक भी काटा. लेकिन इस दौरान कलेक्टर साहिबा ने ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा और ना ही किसी के चेहरे पर मास्क दिखाई दिया. एक तरफ कलेक्टर साहिबा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जनता के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का आदेश जारी कर रही हैं लेकिन खुद ही अपने आदेशों की धज्जियां उड़ा रहीं हैं.
![Don't even need to apply mask](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-04a-collector-arbitrary-spl-pkg-10021_13082020205847_1308f_1597332527_275.jpg)
![Violation of Social distancing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-04a-collector-arbitrary-spl-pkg-10021_13082020205847_1308f_1597332527_735.jpg)