ETV Bharat / state

कलेक्टर ने दो अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

मुरैना कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने काम में लापरवाही के चलते दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 3:52 PM IST

Morena Collector issued show cause notice to two officials
कलेक्टर ने दो अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

मुरैना: कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने सोमवार को टीएल बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को अधिकारी तेज गति से निराकरण करने के प्रयास करें. मार्च नजदीक है, किसी भी विभाग की योजनाओं का बजट लैप्स नहीं होना चाहिए. अधिकारी ऐसे प्रयास करें कि योजनाओं में गति आए, पंचवर्षीय योजना बनाकर कार्य नहीं करें. इस दौरान कलेक्टर ने दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है साथ ही पात्रता पर्ची शत प्रतिशत वितरण न होने पर जिले के समस्त जेएसओ का वेतन आगामी आदेश तक आहरित नहीं करने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए हैं.

कलेक्टर ने की कोरोना की समीक्षा

कोरोना समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि हर दिन 300 सैंपल से कम नहीं होना चाहिए. उन्होंने कोविड वैक्सीन के संबंध में समीक्षा की, जिसमें दूसरे राउंड में जिले का वैक्सीनेशन 64 प्रतिशत रहा. जिसमें नगर निगम का 50 प्रतिशत, राजस्व का 49, पुलिस का 82, ग्रामीण विकास को 73 प्रतिशत कोविड वैक्सीन टीका लगाया. कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को 17 और 19 फरवरी तक शत प्रतिशत टीका लगवाने के निर्देश दिए हैं.

आदिवासी महिलाओं को नहीं मिला 8 माह से पेंशन, कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर

आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की

कलेक्टर कार्तिकेयन ने आयुष्मान भारत कार्ड की समीक्षा की, जिसमें 10 लाख 18 हजार 478 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने थे, लेकिन अब तक मात्र 4 लाख 2 हजार 888 कार्ड बनाये गए हैं. इसके लिए जिले में 280 लोगों को कार्ड बनाने की टीम लगाई गई है. ये कार्य 31 मार्च तक पूर्ण किए जाने हैं.

मुरैना: कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने सोमवार को टीएल बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को अधिकारी तेज गति से निराकरण करने के प्रयास करें. मार्च नजदीक है, किसी भी विभाग की योजनाओं का बजट लैप्स नहीं होना चाहिए. अधिकारी ऐसे प्रयास करें कि योजनाओं में गति आए, पंचवर्षीय योजना बनाकर कार्य नहीं करें. इस दौरान कलेक्टर ने दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है साथ ही पात्रता पर्ची शत प्रतिशत वितरण न होने पर जिले के समस्त जेएसओ का वेतन आगामी आदेश तक आहरित नहीं करने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए हैं.

कलेक्टर ने की कोरोना की समीक्षा

कोरोना समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि हर दिन 300 सैंपल से कम नहीं होना चाहिए. उन्होंने कोविड वैक्सीन के संबंध में समीक्षा की, जिसमें दूसरे राउंड में जिले का वैक्सीनेशन 64 प्रतिशत रहा. जिसमें नगर निगम का 50 प्रतिशत, राजस्व का 49, पुलिस का 82, ग्रामीण विकास को 73 प्रतिशत कोविड वैक्सीन टीका लगाया. कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को 17 और 19 फरवरी तक शत प्रतिशत टीका लगवाने के निर्देश दिए हैं.

आदिवासी महिलाओं को नहीं मिला 8 माह से पेंशन, कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर

आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की

कलेक्टर कार्तिकेयन ने आयुष्मान भारत कार्ड की समीक्षा की, जिसमें 10 लाख 18 हजार 478 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने थे, लेकिन अब तक मात्र 4 लाख 2 हजार 888 कार्ड बनाये गए हैं. इसके लिए जिले में 280 लोगों को कार्ड बनाने की टीम लगाई गई है. ये कार्य 31 मार्च तक पूर्ण किए जाने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.