ETV Bharat / state

Morena Blast: विस्फोट से भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, 4 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका - morena news

गुरुवार की सुबह मुरैना जिले में एक दो मंजिला मकान भरभरा कर अचानक गिर गया. मकान के गिरने की वजह घर के अंदर अवैध रूप से संचालित पटाखों की फैक्ट्री में विस्फोट होना बताया जा रहा है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 7 लोग घायल हैं. साथ ही मलबे के नीचे कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. (Morena Blast) (explosion of firecrackers in Morena) (morena explosion in firecracker factory) (many people died in explosion accident)

house collapsed due to explosion of firecrackers
मुरैना विस्फोट से भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 4:53 PM IST

मुरैना। जिले में गुरूवार सुबह बानमोर कस्बे में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां जैतपुर रोड पर संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. जिससे मकान के अंदर मौजूद महिला, बच्चे सहित काम कर रहे अन्य लोग दब गए. दोपहर 1 बजे तक पुलिस ने मलवे को हटाकर 4 लोगों को बाहर निकाल लिया है. इनमें एक बच्चा, एक बच्ची और दो अधेड़ हैं. बच्चे और बच्ची की मौत हो चुकी है. जबकि दो घायल हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया गया है. अभी मलबे के नीचे कितने लोग दबे हुए है, यह किसी को नहीं पता है. पुलिस मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकालने में जुटी हुई है. जानकारी मिलते ही मुरैना एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए हैं. हादसा सुबह 11 बजे का होना बताया गया है. पुलिस ने आधे घंटे बाद मलबे के नीचे दबे दो और शव बाहर निकाल लिए हैं. अब मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. वहीं कलेक्टर बी कार्तिकेयने कहा है कि विस्फोट की वजह अभी साफ नहीं है. इस तरह के कोई सबूत नहीं हैं कि पटाखों में विस्फोट हुआ है या कोई और वजह है. (Morena Blast) (explosion of firecrackers in Morena)

  • Morena, MP | Cannot with confidence point out the reason for the blast, wether it was a firecracker or something else. Four have yet died, several of 7 injured are critical. At least one child who was buried under debris has been rescued: DM B Karthikeyan https://t.co/CZxCL704O5 pic.twitter.com/G24xkWesZL

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरा: जानकारी के अनुसार वनमोर कस्बे में स्थित जैतपुर रोड पर भूरा गुर्जर निवासी पहाड़ी वाले का दो मंजिला मकान बना हुआ है. जिसमें बाहर की साइड दो दुकान संचालित थी, जिसमें एक परचून की दुकान और एक आटा चक्की की दुकान थी. इस मकान में अवैध तरीके से पटाखा फैक्ट्री संचालित थी. जिसे जमील नाम का व्यक्ति पटाखे बनाने का काम करता है. गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अचानक तेज धमाके के साथ दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. मकान गिरते ही उसके नीचे से आग की तेज लपटें उठने लगी. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आ गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर स्टेशन को सूचना दी.

मुरैना विस्फोट से भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान

Morena Blast: मुरैना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, एक बच्चे सहित 4 की मौत, मलबे में दबे कई लोग

घर के अंदर अवैध तरीके से पटाखे बनाने का चल रहा था काम: फायर कर्मियों ने आग बुझाने के बाद मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकलना शुरू किया. दोपहर 1 बजे तक पुलिस ने मलबे के नीचे से 4 लोगों को बाहर निकाल लिया है. इनमें एक 7 साल का बच्चा, एक बच्ची और दो अधेड़ हैं. पुलिस तीनों को वाहन में रखकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची. यहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घायलों की मरहम पट्टी करने के बाद उनको ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है. घायलों में से एक का नाम साहिल खान उम्र 45 वर्ष बताया गया है. मलबे के नीचे अभी कितने ओर लोग दबे हुए हैं, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस मकान में मुस्लिम समाज के जमील खान अवैध तरीके से पटाखे बनाने का काम करते थे. पटाखे का काम करने वाले लोगों के परिजनों के अलावा मकान मालिक के परिजन भी रहते हैं. हादसे के समय मकान मालिक के परिजन घर के अंदर मौजूद थे कि नहीं, यह मालूम नहीं है.

Administration team doing rescue on the spot
भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान

मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका: पुलिस ने दो और लोगों के शव बाहर निकाल लिए हैं. जिसमें से एक बच्ची की बिना सर की बॉडी मिली है. इस प्रकार मारने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. पुलिस अभी मलबे को हटाने में जुटी है. इसके नीचे और लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं मुरैना विधायक राकेश मावई ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विस्फोट में मरने वालों में मकान मालिक का परिवार का पप्पू गुर्जर, गोलू प्रजापति, पटाखे बनाने वाला जमील की पत्नी अन्नो और बच्ची जोया के नाम शामिल है. वहीं दुकान संचालक निर्मल जैन सहित 7 घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल और ग्वालियर अस्पताल में इलाज जारी है. .(Morena Blast) (explosion of firecrackers in Morena) (morena explosion in firecracker factory) (many people died in explosion accident)

मुरैना। जिले में गुरूवार सुबह बानमोर कस्बे में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां जैतपुर रोड पर संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. जिससे मकान के अंदर मौजूद महिला, बच्चे सहित काम कर रहे अन्य लोग दब गए. दोपहर 1 बजे तक पुलिस ने मलवे को हटाकर 4 लोगों को बाहर निकाल लिया है. इनमें एक बच्चा, एक बच्ची और दो अधेड़ हैं. बच्चे और बच्ची की मौत हो चुकी है. जबकि दो घायल हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया गया है. अभी मलबे के नीचे कितने लोग दबे हुए है, यह किसी को नहीं पता है. पुलिस मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकालने में जुटी हुई है. जानकारी मिलते ही मुरैना एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए हैं. हादसा सुबह 11 बजे का होना बताया गया है. पुलिस ने आधे घंटे बाद मलबे के नीचे दबे दो और शव बाहर निकाल लिए हैं. अब मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. वहीं कलेक्टर बी कार्तिकेयने कहा है कि विस्फोट की वजह अभी साफ नहीं है. इस तरह के कोई सबूत नहीं हैं कि पटाखों में विस्फोट हुआ है या कोई और वजह है. (Morena Blast) (explosion of firecrackers in Morena)

  • Morena, MP | Cannot with confidence point out the reason for the blast, wether it was a firecracker or something else. Four have yet died, several of 7 injured are critical. At least one child who was buried under debris has been rescued: DM B Karthikeyan https://t.co/CZxCL704O5 pic.twitter.com/G24xkWesZL

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरा: जानकारी के अनुसार वनमोर कस्बे में स्थित जैतपुर रोड पर भूरा गुर्जर निवासी पहाड़ी वाले का दो मंजिला मकान बना हुआ है. जिसमें बाहर की साइड दो दुकान संचालित थी, जिसमें एक परचून की दुकान और एक आटा चक्की की दुकान थी. इस मकान में अवैध तरीके से पटाखा फैक्ट्री संचालित थी. जिसे जमील नाम का व्यक्ति पटाखे बनाने का काम करता है. गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अचानक तेज धमाके के साथ दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. मकान गिरते ही उसके नीचे से आग की तेज लपटें उठने लगी. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आ गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर स्टेशन को सूचना दी.

मुरैना विस्फोट से भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान

Morena Blast: मुरैना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, एक बच्चे सहित 4 की मौत, मलबे में दबे कई लोग

घर के अंदर अवैध तरीके से पटाखे बनाने का चल रहा था काम: फायर कर्मियों ने आग बुझाने के बाद मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकलना शुरू किया. दोपहर 1 बजे तक पुलिस ने मलबे के नीचे से 4 लोगों को बाहर निकाल लिया है. इनमें एक 7 साल का बच्चा, एक बच्ची और दो अधेड़ हैं. पुलिस तीनों को वाहन में रखकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची. यहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घायलों की मरहम पट्टी करने के बाद उनको ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है. घायलों में से एक का नाम साहिल खान उम्र 45 वर्ष बताया गया है. मलबे के नीचे अभी कितने ओर लोग दबे हुए हैं, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस मकान में मुस्लिम समाज के जमील खान अवैध तरीके से पटाखे बनाने का काम करते थे. पटाखे का काम करने वाले लोगों के परिजनों के अलावा मकान मालिक के परिजन भी रहते हैं. हादसे के समय मकान मालिक के परिजन घर के अंदर मौजूद थे कि नहीं, यह मालूम नहीं है.

Administration team doing rescue on the spot
भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान

मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका: पुलिस ने दो और लोगों के शव बाहर निकाल लिए हैं. जिसमें से एक बच्ची की बिना सर की बॉडी मिली है. इस प्रकार मारने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. पुलिस अभी मलबे को हटाने में जुटी है. इसके नीचे और लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं मुरैना विधायक राकेश मावई ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विस्फोट में मरने वालों में मकान मालिक का परिवार का पप्पू गुर्जर, गोलू प्रजापति, पटाखे बनाने वाला जमील की पत्नी अन्नो और बच्ची जोया के नाम शामिल है. वहीं दुकान संचालक निर्मल जैन सहित 7 घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल और ग्वालियर अस्पताल में इलाज जारी है. .(Morena Blast) (explosion of firecrackers in Morena) (morena explosion in firecracker factory) (many people died in explosion accident)

Last Updated : Oct 20, 2022, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.