मुरैना। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने (MP Home Minister Narottam Mishra Action) गुरुवार को इंदौर में मीडिया से बातचीत में कहा कि, राकेश गुर्जर का मकान था. जिसने जमील खान को किराए पर दिया था. उस मकान पर अवैध रूप से स्टोर कर बारूद रखा था. गुरुवार के दिन विस्फोट हो गया है. बारूद के अवैध संग्रहण से मकान में हुए विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. मामले में SI जोगिंदर यादव, प्रधान आरक्षक और आरक्षक सहित चार लोगों को निलंबित किया है. (Morena Blast case)
आरोपी गिरफ्तार: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि जिले के बानमोर इलाके में घर में हुए धमाके के बाद लोग दब गए. इस घटना से जिला ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश दुखी है. इसमें जमीन खान की पत्नी और बेटी, गोलू प्रजापति और पप्पू गुर्जर की मौत हुई है. इस घटना में पड़ोस का मकान भी गिर गया. जिसमें छह लोग घायल हुए है. इस मामले में एफआईआर हो गई है. जमील खान को हिरासत में लिया गया है.
पुलिसकर्मी निलंबित: गृह मंत्री ने कहा कि, जहां से बारुद ली गई थी, उन जगहों पर भी पुलिस गई है. इस मामले में बीट के SI जोगिंदर यादव, प्रधान आरक्षक और आरक्षक सहित चार लोगों को निलंबित किया है. इस जांच में टीआई और एसडीओपी को भी लिया गया है. साथ ही पूरे प्रदेश में इस तरह के बारूद के अवैध संग्रहण को लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया है.