मुरैना। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने की खुशी में आज मुरैना जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में 'जय जय श्री राम की जय हो' के साथ सभी नगर वासियों को मिठाई वितरित की गई और मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने की बधाई दी गई.
500 वर्ष पूर्व अयोध्या में राम जन्म भूमि स्थल पर बने मंदिर को तोड़ दिया गया था, उसके बाद से लगातार हिंदू समाज पीढ़ी दर पीढ़ी इस आंदोलन में लगा था और मंदिर निर्माण को लेकर संघर्षरत है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में श्री राम जन्म भूमि स्थल पर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई और एक भव्य और दिव्य मंदिर की कल्पना को साकार करने की शुरुआत आज हुई.
इस खुशी से समस्त हिंदू समाज आज खुश है कि उसका पीढ़ी दर पीढ़ी देखा जाने वाला सपना आज साकार होने जा रहा है इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मुरैना नगर में जगह जगह जय जय श्रीराम के विजय घोष करते हुए मिठाई वितरित कर मंदिर निर्माण की बधाइयां दीं.
तो वहीं राम मंदिर आंदोलन के समय सक्रिय रूप से आपकी भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता ने कहा कि 'आज हमारा सपना साकार होने जा रहा है इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी को बधाई और समस्त हिंदू समाज को बधाई, उन्होंने हिंदू समाज के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करते हुए भगवान श्री राम के जन्म स्थान पर भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी यह समस्त हिंदू समाज के लिए गौरव का क्षण है'.