मुरैना। सुमावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाह के खिलाफ जिला कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. यह वारंट 3 लाख का चेक बाउंस होने पर जारी किया गया है. फरियादी के वकील का कहना है कि ''सुमावली विधायक ने उसके क्लाइंट से उप चुनाव में 3 लाख रूपये उधार लिए थे. इसके बदले उसने जो चेक दिया था, वह चैक निर्धारित अवधि में बैंक में लगाया गया तो बाउंस हो गया. इसके बाद विधायक को कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए.'' Ajab Singh Kushwaha Cheque Bounce Case.
विधायक ने लिए थे 3 लाख रुपये उधार: जानकारी के अनुसार, सुमावली विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह के खिलाफ कोर्ट के गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. फरियादी के वकील धीरेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि ''सुमावली विधायक ने उसके क्लाइंट मोहनलाल कुशवाह से उप चुनाव में 3 लाख रुपये उधार लिए थे. इसके बदले में विधायक ने 3 लाख का चेक बतौर सिक्योरिटी ले रूप में दिया था. निर्धारित समय पर चेक लेकर बैंक में पहुंचा तो, पता चला कि विधायक के खाते में पैसे ही नहीं हैं. चेक बाउस होने पर उसने तत्काल विधायक से संपर्क किया. विधायक कुछ दिनों तक उसे घुमाते रहे, लेकिन एक दिन उन्होंने अपनी विधायकी का रौब दिखाते हुए उसे पैसे देने से साफ मना कर दिया.''
Also Read: |
निर्वाचन आयोग की शरण में फरियादी: इसके बाद फरियादी ने अपने वकील से बातचीत की. वकील ने कई बार लीगल नोटिस भेजकर विधायक को कोर्ट में सफाई देने के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं आए. जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. फरियादी का कहना है कि अब वह इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करेगा. इस मामले में एएसपी अरविंद सिंह ठाकुर का कहना है ''हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है. विधायक की कोई शिकायत आती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी.''