ETV Bharat / state

Morena Crime News: मुरैना में पुलिस ने खुदवाई कब्र, 2 बच्चों के मिले शव, हत्या कर दफनाने की आशंका - एमपी न्यूज

मुरैना जिला में शिकायत के आधार पर पुलिस ने कब्र खुदवाकर वीडियोग्राफी कराई. जहां कब्र से पुलिस को दो नवजात शिशुओं के शव बरामद हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 8:17 PM IST

मुरैना में पुलिस ने खुदवाई कब्र

मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सर्वजीत का पूरा गांव में स्थित श्मशान घाट में बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर नवजात शिशुओं को दफनाने की आशंका की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद आसपास के इलाके में माहौल गरम हो गया. वहीं पुलिस ने दोनों कब्र खुदवाई. जिसके बाद दो नवजात शिशुओं के शव पुलिस को बरामद हुए है. जिनका पोस्टमार्टम कराकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कब्र खुदवाकर कराई वीडियोग्राफी: सिविल लाइन थाना प्रभारी वीरेश सिंह कुशवाह ने बताया कि "आज रविवार की सुबह सर्वजीत का पूरा गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी. उन्होंने बताया बीती रात दो अज्ञात लोग श्मशान घाट पर आए और दो कब्र खोदकर कुछ दफना गए है. कुप्रथा की आशंका के चलते थाना प्रभारी द्वारा तत्काल सब इंस्पेक्टर कपिल पाराशर और पुलिस बल को मौके पर पहुंचाया. उसके बाद नायब तहसीलदार को सूचित कर मौके पर बुलाया गया और उनकी मौजूदगी में वीडियोग्राफी कराकर कब्र खोदी गई.

Morena
कब्र से शव निकालती पुलिस

ये भी पढ़ें...

दो नवजात शिशुओं के शव बरामद: कब्र खोदने के दौरान पुलिस को उसमें से दो नवजात शिशुओं के शव बरामद हुए हैं. नवजात शिशु हाल ही के बताए गए हैं और उनकी बॉडी सुरक्षित पाई गई है. कब्र में से नवजात शिशुओं के निकलने के पश्चात ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है. इधर पुलिस द्वारा दोनों नवजात शिशुओं का पोस्टमार्टम कराकर फिर से उन्हें दफना दिया गया है. अब पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. सिविल लाइन थाने के सब इंस्पेक्टर ने बताया की ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी. उसके बाद नायब तहसीलदार बुलाकर कब्र खोदी गई. उसमें दो नवजात शिशुओं के शव मिले हैं, जिनका पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

मुरैना में पुलिस ने खुदवाई कब्र

मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सर्वजीत का पूरा गांव में स्थित श्मशान घाट में बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर नवजात शिशुओं को दफनाने की आशंका की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद आसपास के इलाके में माहौल गरम हो गया. वहीं पुलिस ने दोनों कब्र खुदवाई. जिसके बाद दो नवजात शिशुओं के शव पुलिस को बरामद हुए है. जिनका पोस्टमार्टम कराकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कब्र खुदवाकर कराई वीडियोग्राफी: सिविल लाइन थाना प्रभारी वीरेश सिंह कुशवाह ने बताया कि "आज रविवार की सुबह सर्वजीत का पूरा गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी. उन्होंने बताया बीती रात दो अज्ञात लोग श्मशान घाट पर आए और दो कब्र खोदकर कुछ दफना गए है. कुप्रथा की आशंका के चलते थाना प्रभारी द्वारा तत्काल सब इंस्पेक्टर कपिल पाराशर और पुलिस बल को मौके पर पहुंचाया. उसके बाद नायब तहसीलदार को सूचित कर मौके पर बुलाया गया और उनकी मौजूदगी में वीडियोग्राफी कराकर कब्र खोदी गई.

Morena
कब्र से शव निकालती पुलिस

ये भी पढ़ें...

दो नवजात शिशुओं के शव बरामद: कब्र खोदने के दौरान पुलिस को उसमें से दो नवजात शिशुओं के शव बरामद हुए हैं. नवजात शिशु हाल ही के बताए गए हैं और उनकी बॉडी सुरक्षित पाई गई है. कब्र में से नवजात शिशुओं के निकलने के पश्चात ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है. इधर पुलिस द्वारा दोनों नवजात शिशुओं का पोस्टमार्टम कराकर फिर से उन्हें दफना दिया गया है. अब पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. सिविल लाइन थाने के सब इंस्पेक्टर ने बताया की ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी. उसके बाद नायब तहसीलदार बुलाकर कब्र खोदी गई. उसमें दो नवजात शिशुओं के शव मिले हैं, जिनका पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 3, 2023, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.