ETV Bharat / state

अवैध तरीके से लाया गया बाजरा, प्रशासन की कार्रवाई में 500 से ज्यादा बाजरे की जब्त बोरी - District Administration

मुरैना तहसीलदार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुरैना के दाऊजी मंदिर के पास, बाहर से लाया गया बाजरा कुछ लोग उतारा रहे है. सूचना के आधार पर प्रशासन ने कार्रवाई की और 500 से ज्यादा बाजरे की बोरियां जब्त की है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

More than 500 millet sacks seized
500 से ज्यादा बाजरे की बोरियां जब्त
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 3:21 AM IST

मुरैना। शहर में बाहर से लाए जाने वाले बाजरा की फसल पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. कई व्यापारी बाहर के प्रदेशों यूपी, राजस्थान से बाजरा लाकर सरकारी खरीद केंद्रों पर बाजरा बेच रहे हैं. इस प्रकार की धांधली को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई भी कर रहा है. बुधवार को मुरैना तहसीलदार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुरैना के गांव दाऊजी मंदिर के पास बाहर से लाया गया बाजरा कुछ लोग उतारा रहे है.

More than 500 millet sacks seized
500 से ज्यादा बाजरे की बोरियां जब्त

सूचना के आधार पर प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई की और 500 से ज्यादा बोरी बाजरा जब्त किया. यह बाजरा कहां से लाया गया था और इसको किस साइट इस संस्था में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था इसकी भी जांच तहसीलदार और खाद्य विभाग के अधिकारी कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन ने एक ट्रैक्टर दो ट्रक जब्त किए हैं. प्रशासनिक अधिकारी अभी जांच में लगे हुए है की ये बाजरा किसका है और यहां क्यों उतारा जा रहा था.

बाहर से लाया गया बाजरा से भरे ट्रक मुरैना गांव में कल्लू शर्मा के बाड़े में खाली कराया जा रहा था. ट्रक और ट्रैक्टर पकड़ने के दौरान ट्रक और ट्रैक्टर ड्राइवरों से तहसीलदार से मुंह बाद हो गया. जब तक पुलिस मौके पर आई तब तक ड्राइवर और बाजरा के व्यापारी मौके से फरार हो गए. हालांकि सबसे बड़ा सवाल यही है कि बॉर्डर पार कर लाया गया बड़ी मात्रा में बाजरा किसी चैकिंग प्वांइट पर क्यों चैक नहीं हुआ.

मुरैना। शहर में बाहर से लाए जाने वाले बाजरा की फसल पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. कई व्यापारी बाहर के प्रदेशों यूपी, राजस्थान से बाजरा लाकर सरकारी खरीद केंद्रों पर बाजरा बेच रहे हैं. इस प्रकार की धांधली को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई भी कर रहा है. बुधवार को मुरैना तहसीलदार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुरैना के गांव दाऊजी मंदिर के पास बाहर से लाया गया बाजरा कुछ लोग उतारा रहे है.

More than 500 millet sacks seized
500 से ज्यादा बाजरे की बोरियां जब्त

सूचना के आधार पर प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई की और 500 से ज्यादा बोरी बाजरा जब्त किया. यह बाजरा कहां से लाया गया था और इसको किस साइट इस संस्था में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था इसकी भी जांच तहसीलदार और खाद्य विभाग के अधिकारी कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन ने एक ट्रैक्टर दो ट्रक जब्त किए हैं. प्रशासनिक अधिकारी अभी जांच में लगे हुए है की ये बाजरा किसका है और यहां क्यों उतारा जा रहा था.

बाहर से लाया गया बाजरा से भरे ट्रक मुरैना गांव में कल्लू शर्मा के बाड़े में खाली कराया जा रहा था. ट्रक और ट्रैक्टर पकड़ने के दौरान ट्रक और ट्रैक्टर ड्राइवरों से तहसीलदार से मुंह बाद हो गया. जब तक पुलिस मौके पर आई तब तक ड्राइवर और बाजरा के व्यापारी मौके से फरार हो गए. हालांकि सबसे बड़ा सवाल यही है कि बॉर्डर पार कर लाया गया बड़ी मात्रा में बाजरा किसी चैकिंग प्वांइट पर क्यों चैक नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.