मुरैना। इस समय लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में सबलगढ़ तहसील के एसडीएम सुरेश बरहादिया अपने मुख्यालय को छोड़कर अपने घर चले जाते हैं. कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने बताया कि ये बेहद ही गंभीर लापरवाही है, ऐसे में जब जिम्मेदार अधिकारियों को अपने इलाके में रहना चाहिए और कोरोना के संक्रमण पर नजर बनाए रखना चाहिए लेकिन यदि एसडीएम अपने मुख्यालय में नहीं रुकते तो ये लापरवाही है. विधायक बैजनाथ कुशवाह इसे लेकर उनकी शिकायत कलेक्टर प्रियंका दास से करने की बात कह रहे हैं.
कलेक्टर प्रियंका दास का कहना है कि उन्हें हाल ही में इस बात की जानकारी मिली है कि वो शाम के बाद जिले में तो रहते हैं लेकिन मुख्यालय छोड़ देते हैं, इसकी जानकारी लगते ही उन्होंने एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उन्हें सबलगढ़ रेस्ट हाउस में रहकर काम करने के निर्देश दिए हैं. यदि वो इन निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.