मुरैना। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दो दिवसीय मुरैना दौरे पर पहुंचे है. अपने प्रवास के दूसरे दिन मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की विदाई तय है. बंगाल में बीजेपी की सरकार पूरी बहुमत से बनेगी.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने महाराष्ट्र के वन मंत्री के इस्तीफे पर कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर कहा कि कांग्रेस की अंतर कलह सड़कों पर खुलकर आ गई है. वन मंत्री के इस्तीफे से बीजेपी को कोई लेना देना नहीं है, भारतीय जनता पार्टी जहां सरकार में है, वहां सरकार के जरिए काम कर रही है. जहां सरकार में नहीं है, वहां विपक्ष में सिर्फ जिम्मेदारी से अपना काम कर रही है. बाकी कांग्रेस और अन्य पार्टीयों में अंतर कलह होता है तो उसके लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार नहीं है.
महाराष्ट्र : संजय राठौड़ ने दिया इस्तीफा, सीएम बोले दोषियों को मिलेगी सजा
सर्वे रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने पर केंद्रीय मंत्री बोले कि ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल से विदाई तय है. भाजपा प्रचंड बहुमत से पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी. केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे असम का प्रभारी बनाया है, अब मैं असम के दौरे पर रहूंगा.
'बंगाल में परिवर्तन की लहर', शिवराज बोले: 2 मई, दीदी गई...
सीएम ने कहा, '2 मई, दीदी गई, भाजपा आई'
28 फरवरी को सीएम शिवराद बंगाल दौरे पर थे. वहां मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा था कि बंगाल में परिवर्तन की लहर है दीदी की सरकार जानी तय है. उन्होंने आगे कहा टीएसी का नाम हो गया है तोड़ो, मारो काटो. यहां रैली की गाड़िया तोड़ी जा रही हैं. कार्यकर्ताओं को मारे जा रहे हैं-काटे जा रहे हैं. 130 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. 2 मई, दीदी गई, भाजपा आई.