मुरैना। सोमवार को मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया रेग्युलर विजिट पर मुरैना पहुंचे. यहां उन्होंने कई जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री सिसोदिया ने अधिकारियों को कहा कि "सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि कोई कर्मचारी कहीं पर गड़बड़ी करता है तो तत्काल इसकी शिकायत की जाए. शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी." इसके बाद सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा की और फिर कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों की बैठक भी ली.
दिग्विजय सिंह देते हैं हमेशा अनर्गल बयान: मुरैना में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि "दिग्विजय सिंह हमेशा अनर्गल बयान देते रहते हैं. उन्होंने सिंधिया के खिलाफ गुना-शिवपुरी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है जिसका हम स्वागत करते हैं. इसी चुनाव में दिग्विजय सिंह को हराकर घर बैठा देंगे. दिग्विजय सिंह की कथनी और करनी में काफी अंतर है. दिग्विजय सिंह इस तरीके के अनर्गल बयान कई बार दे चुके हैं. दिग्विजय सिंह कभी भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ ही नहीं सकते हैं."
मंत्री ने मीडिया से ही ठहराव प्रस्ताव मांगा: सबलगढ़ विधानसभा की 12 पंचायतों में पानी की समस्या पर पूछे गए सवाल पर सिसोदिया बौखला गए. उन्होंने मीडिया से ही आवेदन और ठहराव प्रस्ताव देने को कहा, जिससे वो 12 पंचायतों में पेयजल समस्या का निदान कर सकें. खास बात ये है कि मंत्री महेंद्र सिसोदिया से जब मीडिया ने चर्चा की तो उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित जिला पंचायत अध्यक्ष और कई जनप्रतिनिधि बैठे थे. लेकिन उन्होंने उन प्रतिनिधियों से पेयजल समस्या की निजात पर बात करने से बचते हुए मीडिया से ही ठहराव प्रस्ताव मांग डालें. इससे ऐसा लग रहा है कि मंत्री सिर्फ मुरैना जिले का दौरा औपचारिक तरीके से करने आए हैं. समस्याओं का हल करने में उन्हें कोई रुचि नहीं है.
विकास के नाम पर दिखावा: बता दें कि सबलगढ़ विधानसभा की 12 पंचायत में पेयजल की समस्या कई सालों से है. इसको लेकर विधानसभा सबलगढ़ के कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने भी प्रश्न खड़े किए, लेकिन उसके बावजूद इस समस्या का निदान नहीं हुआ है. इससे ऐसा लग रहा है कि भाजपा की सरकार सिर्फ विकास के नाम पर दिखावा कर रही है. सिसोदिया ने पत्रकारों से चर्चा करने के बाद न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए उनके सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए.