ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायलों का हाल जानने पहुंचे राज्यमंत्री, कहा- सभी को मिलेगा फ्री में इलाज - मुरैना से बड़ी खबर

राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया ने सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचकर सड़क हादसे में घायल हुए 24 से ज्यादा लोगों का हालचाल जाना. साथ ही कहा कि जो भी आवश्यकता होगी सभी पीड़ित परिवारों को उपलब्ध कराई जाएगी.

minister girraj dandotiya
राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 8:59 PM IST

मुरैना। अंबाह के रथोलपुरा गांव में 24 लोगों के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिलते ही राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल जानने पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन से उपचार के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

राज्यमंत्री ने घायलों से की मुलाकात
बता दें कि रामपुर अंबाह के नजदीक रथोलपुरा निवासी 30 से 35 लोग जिनमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल हैं, ये लोग काली माता मंदिर में दर्शन करने के लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर आए थे, दर्शन कर लौटते समय दोपहर में ट्रैक्टर ग्राम खेड़ा के पास मुरैना अंबाह रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें करीब 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में एक 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

वहीं इस घटना की जानकारी जैसे ही राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया को लगी तो वह तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे, और घायलों का हाल जाना. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन से दिए जा रहे उपचार के संबंध में जानकारी ली और हर संभव उपचार मुहैया कराने के दिशा निर्देश दिए हैं.

गिर्राज दंडोतिया ने सभी पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया है कि किसी भी तरह की उपचार में कमी नहीं रहेगी, और जो भी आवश्यकता होगी मदद शासन प्रशासन से सभी पीड़ित परिवारों को उपलब्ध कराई जाएगी.

मुरैना। अंबाह के रथोलपुरा गांव में 24 लोगों के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिलते ही राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल जानने पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन से उपचार के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

राज्यमंत्री ने घायलों से की मुलाकात
बता दें कि रामपुर अंबाह के नजदीक रथोलपुरा निवासी 30 से 35 लोग जिनमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल हैं, ये लोग काली माता मंदिर में दर्शन करने के लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर आए थे, दर्शन कर लौटते समय दोपहर में ट्रैक्टर ग्राम खेड़ा के पास मुरैना अंबाह रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें करीब 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में एक 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

वहीं इस घटना की जानकारी जैसे ही राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया को लगी तो वह तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे, और घायलों का हाल जाना. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन से दिए जा रहे उपचार के संबंध में जानकारी ली और हर संभव उपचार मुहैया कराने के दिशा निर्देश दिए हैं.

गिर्राज दंडोतिया ने सभी पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया है कि किसी भी तरह की उपचार में कमी नहीं रहेगी, और जो भी आवश्यकता होगी मदद शासन प्रशासन से सभी पीड़ित परिवारों को उपलब्ध कराई जाएगी.

Last Updated : Aug 17, 2020, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.