ETV Bharat / state

मिलर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर के सामने मिलावट नहीं करने की ली शपथ

author img

By

Published : Oct 20, 2019, 9:54 PM IST

मुरैना में मिलर्स एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में संरक्षक रमेश गर्ग ने सभी मिल मालिकों को खाद्य पदार्थों में मिलावट नहीं करने की शपथ दिलाई.

मिलर्स एसोसिएशन कार्यक्रम

मुरैना। टीआर पुरम के सेवासदन में मिलर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एसोसिएशन के संरक्षक रमेश गर्ग सहित कलेक्टर ने शिरकत की. कार्यक्रम में रमेश गर्ग ने सभी मिलर्स और पैकर्स को नियमानुसार काम करने और खाद्य पदार्थों में मिलावट नहीं करने की शपथ दिलाई.

उन्होंने कहा कि हाल ही में मिलर्स एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया है. बैठक में सभी को साफ तौर पर कहा गया है कि वे उनके मुताबिक काम करें. यदि काम में सुधार नहीं किया तो प्रशासनिक कार्रवाई तो होगी ही, वे उनके स्तर पर भी संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एक्शन लेंगे.

आज कल दूध, फल, सब्जी समेत तमाम खाद्य सामग्री में मिलावट हो रही है. मिलर्स कम पढ़े-लिखे हैं, इसलिए भी उन्हें नियम-कानून का पालन करने में परेशानी होती है.

मुरैना। टीआर पुरम के सेवासदन में मिलर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एसोसिएशन के संरक्षक रमेश गर्ग सहित कलेक्टर ने शिरकत की. कार्यक्रम में रमेश गर्ग ने सभी मिलर्स और पैकर्स को नियमानुसार काम करने और खाद्य पदार्थों में मिलावट नहीं करने की शपथ दिलाई.

उन्होंने कहा कि हाल ही में मिलर्स एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया है. बैठक में सभी को साफ तौर पर कहा गया है कि वे उनके मुताबिक काम करें. यदि काम में सुधार नहीं किया तो प्रशासनिक कार्रवाई तो होगी ही, वे उनके स्तर पर भी संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एक्शन लेंगे.

आज कल दूध, फल, सब्जी समेत तमाम खाद्य सामग्री में मिलावट हो रही है. मिलर्स कम पढ़े-लिखे हैं, इसलिए भी उन्हें नियम-कानून का पालन करने में परेशानी होती है.

Intro:एंकर - मिलावट व नॉर्म्स का पालन न करने ऑयल मिलर्स व पैकेजर्स का मिलर्स एसोसिएशन सहयोग नहीं करेगा। यदि सूचना मिलती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही भी कराएगा। यह बात मिलर्स एसोसिएशन के संरक्षक व केएस ऑयल मिल के चेयरमैन रमेश गर्ग ने पत्रकार वार्ता में कही। रमेश गर्ग ने कहा कि अभी हाल ही में मिलर्स एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया है मिलर्स एसोसिएशन की बैठक में सभी को साफतौर पर कहा है कि वे उनके मुताबिक काम करें। यदि काम में सुधार नहीं किया तो प्रशासन से भी कार्रवाई कराई जाएगी और अपने स्तर पर भी कार्रवाई करेगा।


Body:वीओ - नेशनल हाइवे स्थित टीआर पुरम के सेवादन में पत्रकारवार्ता में रमेश गर्ग ने कहा कि आज कल दूध, फल, सब्जी सहित तमाम खाद्य सामग्री मैं मिलावट आ रही है। तेल में भी है लेकिन तेल से नुकसान कम होते हैं क्योंकि पूरे साल में एक व्यक्ति 16 किलो तेल का उपयोग करता है। एसोसिएशन के साथ कलेक्टर के साथ भी बैठक करके कहा है कि यदि कोई गलत काम करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मिलर्स कम पढ़े लिखे हैं इसलिए भी नॉर्म्स का पालन करने में परेशानी आती है। हालांकि मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य जा कर चेक करेंगे कि कौन कौन नॉर्म्स का पालन कर रहा है या नहीं। पत्रकारवार्ता के दौरान रमेश गर्ग ने मंच से मिलर्स ने मंच पर एकराय होकर शपथ ली। कि वे नॉर्म्स के हिसाब से ही काम करेंगे। गलत काम या मिलावट नहीं करेंगे और कम वजन में तेल की सप्लाई नहीं करेंगे।


Conclusion:बाइट - रमेश गर्ग - सरंक्षक मिलर्स एसोसिएशन व केएस ऑयल चैयरमेन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.