मुरैना/ग्वालियर। भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर बुलाए गए भारत बंद का केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र मुरैना में असर देखने को मिला. भारत बंद को कांग्रेस सहित अन्य दलों का समर्थन मिला. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का संसदीय क्षेत्र होने से मुरैना में कांग्रेस और विपक्षी दलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मुरैना में भारत बंद के समर्थन में बाजार पूरी तरह से बंद रहे.
सीपीएम ने किया प्रदर्शन
मुरैना में किसान संगठन के बंद को मजदूर संगठन, कांग्रेस पार्टी, समानता दल सहित अन्य राजनीतिक दलों का समर्थन मिला. इस दौरान सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर से श्योपुर जाने वाली नेरोगेज ट्रेन की पटरियों पर खड़े होकर प्रदर्शन किया.
ग्वालियर में दिखा बंद का असर
इधर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के गृह जिले ग्वालियर में किसान संगठन के बंद असर देखने को मिला. किसान संगठन, कांग्रेस पार्टी समेत अन्य संगठनों ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए शहर के विभिन्न मार्गों से ट्रैक्टर रैली निकाली. किसान संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता पुरानी छावनी चौराहा से ट्रैक्टर ट्रॉली रैली को लेकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए फूलबाग चौराहे पर पहुंचे. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर दुकान बंद करवाई.
भारत बंद पर ग्वालियर में बवाल, बीजेपी कार्यकर्ता और किसान संगठन के लोगों में जमकर हुई हाथापाई
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सीटू ने दिया समर्थन
भारत बंद के समर्थन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सीटू के शामिल होने से शहर में सवारी वाहन भी नहीं चले, क्योंकि ज्यादातर सवारी वाहनों को चलाने वाले चालक सीटू के सदस्य हैं. जिसके चलते आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि यात्री बसों का परिवहन सुचारू चलता रहा. बंद को देखते हुए ग्वालियर में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था.