ETV Bharat / state

शादी के 6 साल बाद पैदा हुई बेटी, सास की प्रताड़ना के बाद मां ने किया आत्मदाह

क्या बेटी पैदा करना एक मां का गुनाह हो सकता है. नहीं ना, लेकिन मुरैना में एक मां को बेटी पैदा करने की वजह से ससुराल में प्रताड़ना सहना पड़ा, उसके बाद उस मां ने जो कदम उठाया वो खतरनाक था.

विवाहित ने किया खुद को आग के हवाले
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 6:53 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 8:37 PM IST

मुरैना। बेटी को आज भी लोग अभिशाप मानते हैं. खबर अंबाह के रतनबसई गांव की है.जहां एक बहू को महज इसलिए प्रताड़ित किया गया क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया है. प्रताड़ना से तंग आकर बहू ने खुद को आग के हवाले कर दिया.

दरअसल वंदना तोमर को शादी के 6 साल बाद बेटी पैदा हुई थी. जिसके बाद उसकी सौतेली सास और ननद ने इतना प्रताड़ित किया कि महिला ने कैरोसिन डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. 15 दिन की मासूम बेटी अब पिता के सहारे है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

विवाहित ने किया खुद को आग के हवाले

जानकारी रतनबसई गांव के योगेन्द्र तोमर से वंदना की साल 2013 में शादी हुई थी. योगेन्द्र मजदूरी करने घर से बाहर अहमदाबाद गया था. शादी के 6 साल बाद वंदना ने लड़की को जन्म दिया. ससुराल में मौजूद सौतेली सास और ननद महिला को बेटी पैदा होने पर प्रताड़ित करने लगे. वहीं कहासुनी के बाद वंदना ने कैरोसीन डालकर आत्महत्या कर ली.

बहू को जलता देख सौतेली सास और ननद घर छोड़कर भाग गई. बाद में घर के अंदर से धुआं निकलता देख आसपास के लोग योगेन्द्र के घर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. लेकिन अधिक जल जाने के कारण वंदना ने दम तोड़ दिया.

मुरैना। बेटी को आज भी लोग अभिशाप मानते हैं. खबर अंबाह के रतनबसई गांव की है.जहां एक बहू को महज इसलिए प्रताड़ित किया गया क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया है. प्रताड़ना से तंग आकर बहू ने खुद को आग के हवाले कर दिया.

दरअसल वंदना तोमर को शादी के 6 साल बाद बेटी पैदा हुई थी. जिसके बाद उसकी सौतेली सास और ननद ने इतना प्रताड़ित किया कि महिला ने कैरोसिन डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. 15 दिन की मासूम बेटी अब पिता के सहारे है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

विवाहित ने किया खुद को आग के हवाले

जानकारी रतनबसई गांव के योगेन्द्र तोमर से वंदना की साल 2013 में शादी हुई थी. योगेन्द्र मजदूरी करने घर से बाहर अहमदाबाद गया था. शादी के 6 साल बाद वंदना ने लड़की को जन्म दिया. ससुराल में मौजूद सौतेली सास और ननद महिला को बेटी पैदा होने पर प्रताड़ित करने लगे. वहीं कहासुनी के बाद वंदना ने कैरोसीन डालकर आत्महत्या कर ली.

बहू को जलता देख सौतेली सास और ननद घर छोड़कर भाग गई. बाद में घर के अंदर से धुआं निकलता देख आसपास के लोग योगेन्द्र के घर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. लेकिन अधिक जल जाने के कारण वंदना ने दम तोड़ दिया.

Intro:एंकर - मुरैना चंबल आज भी बेटियों के लिये बदनाम हैं , बेटी पैदा होने के बाद वंदना तोमर को उसकी सास व ननदाें ने इतना प्रताड़ित व जलील किया कि महिला ने केरोसिन डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया और 15 दिन की बेटी को पिता योगेन्द्र के सहारे छोड़ गई , ये मामला है मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के रतनवसई गांव का, पुलिस ने वंदना का पीएम अंबाह अस्पताल में कराया है , पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। Body:वीओ - जानकारी के मुताबिक अम्बाह थाना इलाके के रतनबई गांंव निवासी योगेन्द्र तोमर से 2013 में वंदना की शादी हुई थी। योगेन्द्र मेहनत.मजदूरी करने घर से बाहर अहमदाबाद गया था, शादी के 6 साल बाद वंदना को लड़की हुईउसी समय ससुराल में मौजूद सास व ननद ने उसके पत्नी वंदना से बेटी के पैदा होने पर कहा.सुनी की, वंदना को लगा कि छह साल बाद पैदा हुई संतान से उसकी सास व ननद खुश नहीं हैं, कहा.सुनी के दौरान जब सास ने बहू को जलील किया हैंं , वंदना ने केरोसिन की केन अपने शरीर पर डालकर खुदकुशी कर ली और खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली , कमरे में वंदना को जलता देख सौतेली सास व ननद घर छोड़कर भाग गईं, बाद में घर के अंदर से धुआं निकलता देख आस.पड़ौस के लोग योगेन्द्र के घर पहुंचे और पुलिस को खबर दी, लेकिन अधिक जल जाने के कारण वंदना ने दम तोड़ दिया , इस हादसे के बाद वंदना की 15 दिन की बेटी जिंदा है ........
Conclusion:बाइट1  - मृतिका के परिजन 
बाइट2  - अशुतोष बागरी  ------- एएसपी मुरैना। 
Last Updated : Nov 8, 2019, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.