मुरैना। दहेज से शादियां टूटना समाज में कोई नई बात नहीं है. देश में कही ना कही दहेज को लेकर शादियां टूटने का खबरें आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला मुरैना जिले के पचौरीपुरा गांव से सामने आया है. जहां दूल्हे को अपनी पसंद की बाइक नहीं मिलने पर वर पक्ष ने शादी तोड़ दी.
वधु पक्ष का आरोप है कि वर पक्ष की ओर से दुल्हन को मंडप से धक्का देकर गिरा दिया. इसके साथ ही वधु के पिता के साथ मारपीट की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन को देखते हुए वधु पक्ष पोरसा के पचौरीपुरा गांव में शादी की रस्में करने अपने रिश्तेदार सहित पहुंचा था. जहां तय रकम के अलावा दूल्हा पक्ष ने पैसों और मन पसंद गाड़ी की मांग की. जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
मामला देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि वधु पक्ष को मौके से भागने पड़ा. पुलिस ने वधु पक्ष की शिकायत पर वर पक्ष के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.