मुरैना। कोरोना काल में बीजेपी उपचुनाव की तैयारियों में जोरों शोरों से जुटी हुई है. इस कड़ी में रविवार 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, मुरैना से सांसद एवं केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी के संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ, कैबिनेट मंत्री एदल सिंह कंषाना और कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया मुरैना दौरे पर रहेंगे.
इस दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक मुख्य रूप से सिंधिया कार्यकर्ता और भारतीय जनता पार्टी के मुख्य कार्यकर्ताओं के समन्वय को लेकर रखी गई है. रविवार को होने वाली बैठक को लेकर केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज रात में ही मुरैना पहुंच जाएंगे. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य नेता रविवार की सुबह मुरैना पहुंचेंगे.
रविवार सुबह 11 बजे से एबी रोड स्थित होटल कंचन पैलेस में बैठक शुरु होगी. सबसे पहली बैठक अंबाह विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ होगी, वहीं दोपहर 12:30 बजे जौरा विधानसभा, 2 बजे सुमावली विधानसभा और 4 बजे दिमनी विधानसभा क्षेत्र में बैठक होगी. वहीं अंत में मुरैना विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक पार्टी के नेता लेंगे. बैठक मुख्य रूप से भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं और हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया समर्थकों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए आयोजित की गई जा रही है.